हुबली: रविवार(12 मार्च) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के हुबली-धारवाड़ में कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया जहां वह कांग्रेस और खासकर राहुल गांधी पर जमकर बरसे. अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. जहां उन्होंने लंदन […]
हुबली: रविवार(12 मार्च) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के हुबली-धारवाड़ में कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया जहां वह कांग्रेस और खासकर राहुल गांधी पर जमकर बरसे. अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. जहां उन्होंने लंदन में भारतीय लोकतंत्र पर सवाल उठाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. पीएम मोदी ने कहा कि
भारत केवल सबसे बड़ा लोकतंत्र ही नहीं बल्कि लोकतंत्र की जननी भी है. यह मेरा सौभाग्य रहा है कि कुछ वर्ष पहले मुझे लंदन में भगवान बसवेश्वर की प्रतिमा का लोकर्पण करने का अवसर मिला, लेकिन ये बात बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत के लोकतंत्र पर लंदन में ही सवाल उठाने का काम किया गया।पीएम मोदी ने आगे कहा कि ‘भारत के लोकतंत्र की जड़ें, हमारे सदियों के इतिहास से सींची गई हैं। दुनिया की कोई ताकत भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं को नुकसान नहीं पहुंचा सकती।’
आगे प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि कर्नाटक के हर जिले, हर गांव, हर कस्बे के पूर्ण विकास के लिए बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ईमानदारी से प्रयास कर रही है. आज धारवाड़ की इस धरा पर विकास की एक नई धारा दिखाई दे रही है जो हुबली-धारवाड़ के साथ पूरे कर्नाटक को सींचने का काम करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे आईआईटी धारवाड़ भाजपा के ‘संकल्प से सिद्धि’ का उदाहरण देते हुए कहा कि करीब 4 साल पहले मैंने इस संस्थान की नींव रखी थी कोरोना महामारी के बाद भी IIT को एक भविष्यवादी संस्थान के रूप में खड़ा किया गया है. हम बड़ी तेजी से नींव से लेकर उद्घाटन तक का काम कर रहे हैं.
पीएम मोदी आगे कहते हैं कि अच्छी शिक्षा सबका अधिकार है और हमारे पास ज़्यादा से ज़्यादा बेहतर शिक्षा संस्थान होंगे तो अधिक लोगों की सर्वश्रेष्ठ शिक्षा तक पहुंच होगी। अच्छे शिक्षण संस्थानों की संख्या पिछले 9 सालों में बढ़ रही है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि ‘हमने एम्स की संख्या तीन गुना बढ़ा दी है। सात दशकों में देश में सिर्फ 380 मेडिकल कॉलेज थे, जबकि पिछले 9 साल में 250 नए मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं।’ आगे पीएम मोदी ने भाजपा सरकार की कई उपलब्धियों पर भी बात की और कहा कि ‘हमने हर समस्या पर काम किया, लोगों का जीवन आरामदायक बनाया।’
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद