असम में कांग्रेस पर जमकर बरसे PM मोदी, कहा- श्रेय के भूखों लोगों ने जनता का बहुत नुकसान किया है

गुवाहाटी। प्रधानमंत्री मोदी ने आज असम में एम्स गुवाहाटी का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि आज कल देश में नई बीमारी देखने को मिल रही है। मैं देश में कहीं भी जाता हूं और पिछले 9 सालों में हुए विकास कार्यों की चर्चा करता […]

Advertisement
असम में कांग्रेस पर जमकर बरसे PM मोदी, कहा- श्रेय के भूखों लोगों ने जनता का बहुत नुकसान किया है

Vaibhav Mishra

  • April 14, 2023 3:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

गुवाहाटी। प्रधानमंत्री मोदी ने आज असम में एम्स गुवाहाटी का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि आज कल देश में नई बीमारी देखने को मिल रही है। मैं देश में कहीं भी जाता हूं और पिछले 9 सालों में हुए विकास कार्यों की चर्चा करता हूं तो उससे कई लोगों को काफी परेशानी होती है। वे शिकायत करते हैं कि उन्होंने भी दशकों तक राज किया, लेकिन उसका श्रेय उन्हें नहीं दिया जाता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि श्रेय के भूखे इन लोगों ने जनता का बहुत नुकसान किया है।

जो संकल्प लेते हैं, उसे सिद्ध भी करते हैं

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि बीते सालों में देश में 15 नए एम्स पर काम शुरू किया गया, जिनमें से अब अधिकतर में इलाज और पढ़ाई दोनों की सुविधा शुरू हो चुकी है। पीएम ने कहा कि एम्स गुवाहाटी भी इसका परिणमा है। हमारी सरकार जो संकल्प लेती है, उसे सिद्ध भी करती है। उन्होंने कहा कि ये असम की जनता का प्यार है जो मुझे यहां खींचकर लाता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने और क्या कहा?

प्रधानमंत्री मोदी ने एम्स गुवाहाटी के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूर्वोत्तर को अपना पहला एम्स और असम को 3 नए मेडिकल कॉलेज मिले हैं। इसके साथ ही आईआईटी गुवाहाटी के साथ मिलकर आधुनिक रिसर्च के लिए 500 बिस्तर वाले सुपर स्पेशलिटी वाले हॉस्पिटल का भी शिलान्यास हुआ है। पीएम मोदी ने कहा कि असम के आज लाखों-लाख साथियों तक आयुष्मान कार्ड पहुंचाने का काम मिशन मोड पर शुरू हुआ है।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement