Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM मोदी ने दिल्ली में वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला रखी, झुग्गीवासियों को दी सपनों की चाभी

PM मोदी ने दिल्ली में वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला रखी, झुग्गीवासियों को दी सपनों की चाभी

पीएम ने जेलर वाला बाग के झुग्गीवासियों को फ्लैटों के आवंटन के बाद चाबियां सौंपीं। गरीबों के लिए 1675 फ्लैट बनाए गए हैं। इन फ्लैटों को स्वाभिमान अपार्टमेंट नाम दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षिण दिल्ली के नरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और सरोजिनी नगर में सरकारी कर्मचारियों के लिए टाइप-2 क्वार्टर का उद्घाटन किया।

Advertisement
PM Modi lays the foundation stone of Veer Savarkar College
  • January 3, 2025 1:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

नई दिल्लीः  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली वासियों को नए साल की बड़ी सौगातें दी हैं। पीएम मोदी ने आज दिल्ली में 4500 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। पीएम ने वर्चुअली दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया – नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और सरोजिनी नगर में जीपीआरए टाइप-II क्वार्टर। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज की वर्चुअली आधारशिला भी रखी। इतना ही नहीं पीएम ने दिल्ली में रहने वाले झुग्गीवासियों का जीवन बेहतर बनाने के लिए उन्हें उनके सपनों की चाभी सौंपी। दिल्ली के अशोक विहार में पीएम ने स्वाभिमान अपार्टमेंट का उद्घाटन किया।

1675 फ्लैटों की चाबियां सौंपी गईं

पीएम ने जेलर वाला बाग के झुग्गीवासियों को फ्लैटों के आवंटन के बाद चाबियां सौंपीं। गरीबों के लिए 1675 फ्लैट बनाए गए हैं। इन फ्लैटों को स्वाभिमान अपार्टमेंट नाम दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षिण दिल्ली के नरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और सरोजिनी नगर में सरकारी कर्मचारियों के लिए टाइप-2 क्वार्टर का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने नजफगढ़ में वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला रखी। उन्होंने द्वारका में सीबीएसई की नई बिल्डिंग का भी उद्घाटन किया।

‘2025 में हमारी भूमिका मजबूत होगी’

पीएम मोदी ने कहा, यह साल भारत को बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने का साल होगा। 2025 में हमारी भूमिका मजबूत होगी। हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहे हैं। आज जिन योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन हुआ है, उनमें गरीबों के लिए घर भी शामिल हैं। मैं सभी भाइयों, बहनों और माताओं को बधाई देता हूं। झुग्गी-झोपड़ी की जगह अब उनका अपना घर होगा। जिनको ये घर मिले हैं, ये उनके स्वाभिमान और आत्मसम्मान का घर है। मैं आपकी खुशियों के जश्न का हिस्सा बनने आया हूं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहेल पीएम का दिल्ली वासियों को दिया गया यहा तोहफा काफी अहम हो जाता है।

ये भी पढ़ेंः-  एकलव्य का नाम लेकर मोदी पर भड़के राहुल, बीजेपी को जमकर लताड़ा

VIDEO: ये है भारत का रहस्यमयी गांव, अगर छू ली यहां की कोई भी चीज…

Advertisement