नई दिल्ली: बुधवार (17 जनवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Kerala Speech) ने केरल में जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला किया. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन हमने वो काम किया है. उन्होंने कहा कि हमारे काम का असर देश में दिख रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi Kerala Speech) ने हाल ही में नीति आयोग की तरफ से जारी हुई एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि पिछले नौ साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की नीति का असर देश में दिख रहा है. वहीं, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इस देश में पांच दशकों तक कांग्रेस ने देश से गरीबी हटाओ का नारा दिया. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालना बहुत बड़ी बात है.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमने त्रिशूर में नारी शक्ति सम्मेलन के दौरान केरल भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओं की क्षमता देखी. मैं अपने अनुभव से कह सकता हूं कि केवल एक मजबूत संगठन ही इतना बड़ा सम्मेलन कर सकता है. यह दर्शाता है कि आप सभी बहुत प्रयास कर रहे हैं. भाजपा एकमात्र राजनीतिक दल है जिसके पास तेज गति से विकास का ट्रैक रिकॉर्ड और भविष्य के लिए दृष्टिकोण है.
Also Read:
झांसी में नवाबाद थाना क्षेत्र के इलाइट चौराहे पर कार चालक ने कार से उतरकर…
ये दोनों लड़कियां सगी बहनें हैं. दोनों अपने रिश्तेदार के यहां से लौट रहे थे.…
बिहार के नालंदा जिले के राजगीर में शनिवार को शुरू हुए तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव…
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला पहले एटीएम पर ज्वलनशील पदार्थ डालती है…
महाकुंभ के डीएम विजय किरन आनंद का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए…
कर्नाटक के शिमोगा जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां टीवी के रिमोट…