Inkhabar logo
Google News
PM Modi Kashmir Visit: PM मोदी की आज श्रीनगर में रैली, 6400 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

PM Modi Kashmir Visit: PM मोदी की आज श्रीनगर में रैली, 6400 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

श्रीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (गुरुवार) कश्मीर से दुनिया को ‘एक भारत’ का संदेश देंगे। इसके साथ ही कश्मीर के विकास को गति देने के लिए विकास कार्यक्रम भी शुरू करेंगे। प्रधानमंत्री वितस्ता (झेलम) के तट पर बख्शी स्टेडियम में एक रैली को संबोधित करेंगे। वह विदेशों में रहने वाले भारतीयों के लिए एक वैश्विक अभियान ‘चलो इंडिया’ भी शुरू करेंगे। PM मोदी रैली के दौरान 6400 करोड़ की 52 विकास परियोनाओं का शुभारंभ व लोकार्पण करेंगे।

स्कूलों की आज छुट्टी

बता दें अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 हटने के बाद वह पहली बार कश्मीर दौरे पर पहुंच रहे हैं। बख्शी स्टेडियम को तिरंगे और भारतीय जनता पार्टी के झंडे से सजाया गया है। श्रीनगर के सभी मार्गों पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। रैली के दौरान लोगों की आवाजाही रोकने के लिए जगह-जगह बैरियर लगाए गए हैं. निगरानी के लिए ड्रोन, क्वाडकॉप्टर, यूएवी, हेलीकॉप्टर और सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल के दो किलोमीटर के दायरे में सुरक्षा बलों की पैदल गश्त बढ़ा दी गई है। वहीं प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर कई स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है. गुरुवार को होने वाली जम्मू-कश्मीर बोर्ड, कश्मीर और सेंट्रल यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं।

समग्र कृषि विकास कार्यक्रम करेंगे लोकार्पित

प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12 बजे बख्शी स्टेडियम में ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू-कश्मीर’ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। जम्मू-कश्मीर में कृषि-अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने के लिए लगभग 5000 करोड़ रुपये के कार्यक्रम ‘समग्र कृषि विकास कार्यक्रम’ राष्ट्र को भी समर्पित करेंगे। वह स्वदेश दर्शन और प्रसाद (तीर्थयात्रा कायाकल्प, आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक विरासत संवर्धन) योजना के तहत 1400 करोड़ रुपये से अधिक की पर्यटन क्षेत्र से संबंधित कई परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे। इसमें हजरतबल तीर्थ और श्रीनगर परियोजना का एकीकृत विकास भी शामिल है।

UP News: सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके र‍िश्‍तेदारों के घर ED की छापे, सभी के मोबाइल जब्‍त

 

 

Tags

inkhabarLatest Srinagar News in Hindipm modi visit to kashmirSrinagarSrinagar Hindi SamacharSrinagar News in Hindi
विज्ञापन