नई दिल्ली: संसद के मॉनसून सत्र के सातवें दिन यानी मंगलवार को अग्निवीर और जातिगत जनगणना के मुद्दे पर बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव भिड़ गए. अनुराग की पहले अग्निवीर योजना को लेकर अखिलेश यादव से नोंक-झोंक हुई. वहीं इसके बाद उनकी जाति जनगणना पर राहुल गांधी से भिड़त हो गई. इस बीच इन तीनों की लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एंट्री हुई है. पीएम मोदी ने अनुराग ठाकुर के संसद का भाषण सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अनुराग ठाकुर के संसद भाषण का वीडियो शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा है, मेरे युवा और ऊर्जावान सहयोगी अनुराग ठाकुर के इस भाषण को अवश्य सुनना चाहिए. तथ्यों और हास्य का एक आदर्श मिश्रण, INDI गठबंधन की गंदी राजनीति को उजागर करता है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर मंगलवार को संसद में फायर नजर आए. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर सियासी प्रहार किया. अनुराग सदन में बारी-बारी अखिलेश और राहुल से भिड़े. एक ओर उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि वे उधार की बुद्धि से राजनीति करते हैं. वहीं, अग्निवीर के मुद्दे पर अनुराग ने अखिलेश यादव को भी घेरा.
भरी संसद में राहुल गांधी ने PM मोदी को लेकर की ऐसी भविष्यवाणी, बीजेपी वाले हैरान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…