नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सशक्त नारी-विकसित भारत प्रोग्राम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने 1 हजार दीदियों को ड्रोन सौंपा. बता दें कि ये ड्रोन फसलों की निगरानी, बीज बुवाई और पेस्टिसाइड्स-फर्टिलाइजर का छिड़काव जैसे कामों में काफी मददगार होंगे. पीएम मोदी ने कार्यक्रम में क्या कहा? सशक्त […]
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सशक्त नारी-विकसित भारत प्रोग्राम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने 1 हजार दीदियों को ड्रोन सौंपा. बता दें कि ये ड्रोन फसलों की निगरानी, बीज बुवाई और पेस्टिसाइड्स-फर्टिलाइजर का छिड़काव जैसे कामों में काफी मददगार होंगे.
सशक्त नारी-विकसित भारत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैंने जब भी महिला सशक्तिकरण की बात तो कांग्रेस पार्टी ने मेरा मजाक उड़ाया और मेरा अपमान किया. उन्होंने कहा कि पीएम की स्कीम जमीनी अनुभवों के नतीजों पर आधारित है. हमने आज 10 हजार करोड़ रुपये की राशि इन दीदियों के खाते में जमा कराई है.
पीएम मोदी ने कार्यक्रम में आगे कहा कि कोई भी देश या फिर समाज नारी शक्ति की गरिमा को बढ़ाते हुए ही आगे आगे जा सकता है. लेकिन दुर्भाग्य से पूर्व की सरकारों की प्राथमिकता में महिलाओं की मुश्किलें और उनका जीवन कभी भी प्राथमिकता रही ही नहीं. मेरा अनुभव है कि अगर महिलाओं को थोड़ा सा भी अवसर मिल जाए तो फिर उन्हें सहारे की जरूरत नहीं पड़ती है, वे खुद लोगों का सहारा बन जाती हैं.