Balasore Train Accident: पीएम मोदी ने घटनास्थल और अस्पताल का किया निरीक्षण

ओड़िशा : बालासोर ट्रेन हादसे में अब तक 250 से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके हैं, वहीं 900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. पीएम मोदी दोपहर में वायु सेना के हेलिकॉप्टर से बालासोर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पीएम अस्पताल जाकर घायलों का भी हालचाल जाना. […]

Advertisement
Balasore Train Accident:  पीएम मोदी ने घटनास्थल और अस्पताल का किया निरीक्षण

Vivek Kumar Roy

  • June 3, 2023 5:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

ओड़िशा : बालासोर ट्रेन हादसे में अब तक 250 से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके हैं, वहीं 900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. पीएम मोदी दोपहर में वायु सेना के हेलिकॉप्टर से बालासोर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पीएम अस्पताल जाकर घायलों का भी हालचाल जाना.

पीएम ने अधिकारियों के दिए निर्देश

घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान पीएम मोदी ने कैबिनेट सचिव और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से फोन पर बातचीत की. पीएम मोदी के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी थे. इस कड़ी में पीएम मोदी वहां मौजूद अधिकारियों से भी बातचीत की और स्थिति का जायजा लिया. पीएम मोदी ने अस्पताल में डॉक्टरों से बातचीत किया और लोगों का हाल जाना. पीएम मोदी बालासोर जाने पहले दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक की थी. इस बैठक की पीएम मोदी ने अध्यक्षता की थी. इस बैठक में पीएम मोदी ओडिशी की आपदा प्रबंधन मंत्री और स्थानीय पुलिस अधिकारियों से बात की. पीएम मोदी ने कहा कि हर संभव मदद किया जाएगा.

ममता बनर्जी ने क्या कहा ?

ममता बनर्जी ने कहा कि, यह अब तक का सबसे बड़ा रेल हादसा है। ऐसा ही हादसा 1981 में भी हुआ था. इस ट्रेन में एंटी कोलिशन डिवाइस नहीं था, अगर वह होता तो यह हादसा नहीं होता. हमारे राज्य के जिन लोगों की इस हादसे में मृत्यु हो गई उनके परिजनों को हम 5-5 लाख रुपए देंगे. हम राहत और बचाव कार्य में राज्य सरकार और रेलवे का पूरा सहयोग करेंगे.

ओडिशा ट्रेन हादसे पर सोनिया गांधी की आई प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा ?

Advertisement