नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में आज भारत ड्रोन महोत्सव की शुरूआत हो गई। राजधानी के प्रगति मैदान में प्रधानमंत्री मोदी ने देश के सबसे बड़े ड्रोन महोत्सव का उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम मोदी ने ड्रोन एग्जिबिशन देखा और लोगों से मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने महोत्सव में मौजूद लोगों को संबोधित भी किया। जिसमें उन्होंने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के लोगों को पहले टेक्नोलॉजी का डर दिखाया गया, लेकिन आज हम इसे लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहे है।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज भारत स्टार्टअप पावर के रूप में ड्रोन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि ये उत्सव सिर्फ टेक्नोलॉजी का नहीं है, बल्कि नए भारत की नई गर्वनेंस का नए प्रयोगों के प्रति अभूतपूर्व पॉजिटिविटी का भी उत्सव है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि 8 साल पहले यही वो समय था जब हमने देश में सुशासन के नए मंत्रों को लागू करने की शुरुआत की थी। हमारी सरकार ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को प्राथमिकता बनाया और सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर काम करते हुए सरकार से देश के हर नागरिक को कनेक्ट करने का रास्ता चुना। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने आधुनिक टेक्नोलॉजी पर भरोसा किया।
ड्रोन महोत्सव की शुरूआत में अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों के समय टेक्नॉलॉजी को हमेशा समस्या का हिस्सा समझा गया और उसको एंटी गरीब साबित करने की कोशिशें की गई। इसी वजह से साल 2014 से पहले देश में गवर्नेंस में टेक्नॉलॉजी के उपयोग को लेकर उदासीनता का वातावरण रहा। प्रधानमंत्री ने कहा कि इसका सबसे अधिक नुकसान देश के गरीब लोगों को हुआ।
यह पढ़े-
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…