PM Modi ने सीबीआई के डायमंड जुबली समारोह का किया उद्घाटन, कहा- “सबकी जुबान पर CBI जांच का नाम, ये बड़ी उपलब्धि”

नई दिल्ली। आज केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई का स्थापना दिवस है। इस खास मौके पर पीएम मोदी ने डायमंड जुबली समारोह का उद्घाटन किया। एक अप्रैल साल 1963 में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की स्थापना की थी। विज्ञान भवन में आयोजन बता दें कि पीएम मोदी ने आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली […]

Advertisement
PM Modi ने सीबीआई के डायमंड जुबली समारोह का किया उद्घाटन, कहा- “सबकी जुबान पर CBI जांच का नाम, ये बड़ी उपलब्धि”

SAURABH CHATURVEDI

  • April 3, 2023 1:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। आज केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई का स्थापना दिवस है। इस खास मौके पर पीएम मोदी ने डायमंड जुबली समारोह का उद्घाटन किया। एक अप्रैल साल 1963 में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की स्थापना की थी।

विज्ञान भवन में आयोजन

बता दें कि पीएम मोदी ने आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में सीबीआई के स्थापना दिवस के मौके पर डायमंड जुबली समारोह का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि, ” इस जांच एजेंसी के नाम बहुत सारी उपलब्धियां दर्ज हैं। इसने न्याय के ब्रांड के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई है। अगर कहीं भी कुछ होता है तो सबके जुबान पर सीबीआई जांच का नाम ही आता है।”

भ्रष्टाचार खत्म करने में बहुत बड़ी भूमिका

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, आज के समय में लोग सीबीआई जांच के लिए आंदोलन करते हैं, इसकी मांग उठाते हैं, इस केस की जांच सीबीआई से कराना चाहिए। ऐसे में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की भूमिका भ्रष्टाचार खत्म करने में बहुती बड़ी है।

Advertisement