उज्जैन. PM modi Inaugurated mahakal lok: आज का दिन बहुत ख़ास है, दरअसल, आज यानी 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जैन में 856 करोड़ रुपये के महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर के पहले चरण का उद्घाटन किया है, राज्य सरकार ने इस कॉरिडोर का नाम ‘महाकाल लोक’ रखा है.
उद्घाटन से ठीक पहले पीएम मोदी ने महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना करते आए. इस खास अवसर पर महाकाल मंदिर और पूरे महाकाल लोक को फूलों से सजाया गया है, फ़िलहाल प्रधानमंत्री मोदी यहाँ पूजा-अर्चना कर रहे हैं, पूजा के बाद ही पीएम मोदी ने यहाँ महाकाल लोक का लोकार्पण किया.
उज्जैन में बना 900 मीटर से ज्यादा लंबा कॉरिडोर ‘महाकाल लोक’ भारत में अब तक बनाए गए ऐसे सबसे बड़े गलियारों में से एक है. बता दें, महाकालेश्वर मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है, जहां दूर-दूर से लोग साल बार पूजा करने आते हैं. मंदिर परिसर में दो राजसी प्रवेश द्वार बनाए गए हैं, एक नंदी द्वार और एक पिनाकी द्वार.
मंदिर परिसर में 23 प्रतिमाओं की ऊंचाई 15 फीट हैं, इनमें शिव नृत्य, 11 रुद्र, महेश्वर अवतार, शरभ अवतार, खंडोबा अवतार, अघोर अवतार, काल भैरव, वीरभद्र द्वारा दक्ष वध, शिव बारात, मणि भद्र, गणेश और कार्तिकेय से साथ पार्वती, सूर्य और कपालमोचक शिव शामिल हैं. इसके साथ ही यहाँ 17 प्रतिमाएं 11 फीट की हैं, जिसमें प्रवेश द्वार पर श्री गणेश, अर्द्धनारीश्वर, अष्ट भैरव, ऋषि भारद्वाज, वशिष्ठ, विश्वमित्र, गौतम, कश्यप, जमदग्नी शामिल हैं, इसके अलावा 8 प्रतिमाएं महाकाल लोक में 10 फीट की हैं, इनमें लेटे हुए गणेश, हनुमान शिव अवतार, सरस्वती, लक्ष्मी, पार्वती, लकुलेश, पार्वती के साथ खेलते गणेश की प्रतिमा शामिल हैं.
दो मौकों पर पीएम बनने से चूक गए मुलायम सिंह यादव, इन नेताओं ने डाला था अड़ंगा
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक पेश…
पत्नी से तनावपूर्ण संबंधों के चलते अतुल सुभाष की आत्महत्या के बीच हरियाणा से तलाक…
मध्य प्रदेश के इंदौर को भिखारी मुक्त शहर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ा…
हमीदा बानो काम की तलाश में दुबई जाना चाहती थी, लेकिन ट्रैवल एजेंट ने उसे…
एक राष्ट्र एक चुनाव लोकसभा में पेश किया जा चुका है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन…
नई दिल्ली: कलावा एक धार्मिक धागा है जिसे हिंदू धर्म में पूजा और श्रद्धा के…