नई दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बनाए गए प्रधानमंत्री संग्रहालय भारत के स्वतंत्रता संग्राम से लेकर संविधान के निर्माण तक की कहानी बताएगा. इस संग्रहालय में देश के सभी 14 पूर्व प्रधानमंत्रियों की यादों को संचय कर रखा जाएगा. आज पीएम मोदी द्वारा प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन किया गया.
पीएम मोदी ने आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बनाए गए प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन किया. इसमें देश के अब तक के सभी प्रधानमंत्रियों के कार्यों का ब्यौरा होगा. इससे पहले इसे नेहरू संग्रहालय भवन के नाम से जाना जाता था, अधिकारियों के मुताबिक प्रधानमंत्री संग्रहालय में देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जीवन और योगदान के साथ, दुनियाभर से उन्हें जो भी उपहार प्राप्त हुए हैं, उनका भी प्रदर्शन किया जाएगा.
अधिकारियों ने बताया कि नेताओं के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए भारत के 14 पूर्व प्रधानमंत्रियों पर प्रधानमंत्री संग्रहालय विकसित किया गया है. साथ ही ये भी कहा कि यह संग्रहालय सभी प्रधानमंत्रियों के योगदान को लोगों के सामने लाएगा, चाहे उन नेताओं की विचारधारा कुछ भी हो.
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री संग्रहालय पुराने और नए का एक सहज मिश्रण है और इसमें तत्कालीन नेहरू संग्रहालय भवन भी शामिल है. इस संग्रहालय में पं. जवाहरलाल नेहरू के जीवन और योगदान से संबंधित अब तक सारी जानकारियां पेश की गई हैं व उनके उपहार पेश किए गए हैं.
बता दें कि प्रधानमंत्री संग्रहालय में अब तक के सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों के बारे में सारी जानकारी होगी.
संग्रहालय में महत्वपूर्ण पत्राचार, कुछ व्यक्तिगत वस्तुओं, उपहार और यादगार वस्तुएं, सम्मान, पदक, स्मारक टिकट, सिक्के आदि भी प्रदर्शित किए जाएंगे. बता दें कि संग्रहालय में दूरदर्शन, फिल्म डिवीजन, संसद टीवी, रक्षा मंत्रालय, मीडिया हाउस (भारतीय और विदेशी), प्रिंट मीडिया, विदेशी समाचार एजेंसियों, विदेश मंत्रालय आदि संस्थानों के माध्यम से पूर्व प्रधानमंत्रियों के बारे में जानकारी एकत्रित की गई हैं.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…