लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi In Varanasi) रविवार को दो दिवसीय दौरे के लिए काशी पहुंचे हुए हैं. वायुसेना के विशेष विमान से लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने सड़क मार्ग से सीधे कटिंग मेमोरियल के लिए प्रस्थान किया. इस दौरान पीएम ने रोड शो निकाला. इसमें भारी संख्या में भीड़ इकट्ठी हुई थी. इस बीच पीएम मोदी के काफिले ने एक एंबुलेंस के लिए रास्ता भी छोड़ा.
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi In Varanasi) का काफिला वाराणसी एयरपोर्ट से गुजर रहा था तभी एक एंबुलेंस उनकी फ्लीट में पहुंच गई. इसकी सूचना मिलते ही पीएम ने अपने सुरक्षा कर्मियों को दिशा निर्देश देते हुए एंबुलेंस को पास देने के लिए कहा. उनका आदेश मिलते ही सुरक्षा कर्मियों ने एंबुलेंस को फ्लीट के ठीक बगल से ही रास्ता दिया. इससे एंबुलेंस आसानी से आगे निकल पाई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे देश में बहुत सारी सरकारी योजनाएं बनाई गई हैं। उन सभी के अनुभव के आधार पर मुझे लगा कि देश के लिए सबसे जरूरी है कि सरकार की योजनाएं लोगों तक सही समय पर बिना किसी दिक्कत के पहुंचे। प्रधानमंत्री आवास योजना है तो सरकार की मदद से मकान बने। सरकार के पीछे भागने की आवश्यकता नहीं है। सरकार को आगे बढ़कर काम करना चाहिए और जब से आपने मुझे यह काम दिया है। तब से लगभग चार करोड़ परिवारों को पक्के मकान मिल गए हैं।
यह भी पढ़ें: Parlaiment: मास्टरमाइंड ललित का खुलासा, संसद में हंगामे का वीडियो प्रसारित करने के लिए भेजा लोगों को
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…