देहरादून. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अपने दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं, उन्होंने यहां केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की, साथ ही भगवान शिव का रुद्राभिषेक भी किया. इस दौरान पीएम मोदी एक खास ड्रेस में दिखे, उनके इस ख़ास ड्रेस की इस समय खूब चर्चा हो रही है. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने जो ड्रेस पहनी वो हिम प्रदेश हिमाचल की खास ‘चोला डोरा’ ड्रेस है और हाल ही में हिमाचल की एक महिला ने पीएम को ड्रेस गिफ्ट की थी.
बाबा केदार के भक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छठवीं बार केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन कर पूजा अर्चना की है, लेकिन पीएम मोदी इस बार भी अपनी गरुड़ चट्टी जाने की इच्छा पूरा नहीं कर पाए. दरअसल, 2013 की केदारनाथ त्रासदी के वक्त गरुड़चट्टी को जाने वाला रास्ता पूरी तरह से खराब हो गया था, जिससे लोगों को यात्रा में काफी परेशानियों होती थी. और लोगों की इन्हीं परेशानियों को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत गरुड़चट्टी को केदारनाथ से जोड़ने की योजना बनाई गई, साल 2017 में ये योजना लाई गई थी, जबकि एक साल बाद इसे पटल पर उतारते हुए गरुड़चट्टी से केदारनाथ को जोड़ने वाली 3 किलोमीटर लंबे पैदल रास्ते को बनाया गया और अब तो मंदाकिनी नदी पर 63 मीटर लंबा ब्रिज भी बना दिया गया है. ऐसे में, पीएम मोदी की गरुड़ चट्टी जाने की ख़ास इच्छा है, लेकिन ये इच्छा इस बार भी पूरी नहीं हो सकी.
पीएम मोदी यहां 3400 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास या उद्घाटन करने वाले हैं, पीएम यहाँ केदारनाथ रोपवे परियोजना की आधारशिला रखने वाले हैं, वे माणा गांव में सड़क और रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे साथ ही आज दोपहर तकरीबन दो बजे अराइवल प्लाजा और झीलों के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे. पीएम मोदी के दौरे के केदारनाथ-बदरीनाथ में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करते हुए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. प्रधानमंत्री के दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, बता दें, पीएम मोदी के आगमन से दोनों धामों के तीर्थ पुरोहित और वहां मौजूद श्रद्धालुओं में भी उत्साह देखने को मिल रहा है.
इस ‘निर्भया’ की कहानी सुन सहम उठेंगे.. भाई के जन्मदिन पर घर से निकलीं और बोरे में मिलीं
PM Modi in Uttarakhand: आज उत्तराखंड दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, केदारनाथ रोपवे की रखेंगे आधारशिला
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…