पुणे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे पहुंच चुके हैं. पीएम के पुणे एयरपोर्ट पहुंचने पर राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने उनका स्वागत किया. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी पुणे में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही उन्हें लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया […]
पुणे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे पहुंच चुके हैं. पीएम के पुणे एयरपोर्ट पहुंचने पर राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने उनका स्वागत किया. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी पुणे में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही उन्हें लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. प्रधानमंत्री सम्मान समारोह में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार के साथ मंच पर दिखेंगे. पीएम मोदी के साथ शरद पवार के मंच साझा करने को लेकर राज्य के विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (MVA) में खासा नाराजगी देखी जा रही है.
Maharashtra | Prime Minister Narendra Modi reaches Pune airport. PM Modi was received by Maharashtra CM Eknath Shinde, Deputy CMs Devendra Fadnavis and Ajit Pawar.
PM will be conferred with Lokmanya Tilak National Award today. He will also flag off metro trains and inaugurate… pic.twitter.com/vGEFXghWH0
— ANI (@ANI) August 1, 2023
बता दें कि लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि के अवसर पर तिलक स्मारक प्रति वर्ष एक अगस्त को यह पुरस्कार प्रदान करता है. राष्ट्र की प्रगति और विकास में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को यह पुरस्कार दिया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मान को हासिल करने वाले 41वें व्यक्ति होंगे. तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट ने सम्मान समारोह में एनसीपी प्रमुख शरद पवार को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है.
पुणे पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले प्रसिद्ध दगडूशेठ मंदिर जाएंगे, जहां वो भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद सुबह 11:45 बजे पीएम को लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा. सम्मान समारोह में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी पुणे में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही वह पुणे मेट्रो के पहले चरण के पूर्ण हो चुके खंडों पर मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
पुणे: आज लोकमान्य तिलक पुरस्कार से सम्मानित होंगे PM मोदी, शरद पवार के साथ साझा करेंगे मंच