PM Narendra Modi In Jammu Highlight: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जम्मू-कश्मीर के विजयपुर पहुंचे. पीएम मोदी ने एम्स की आधारशीला रखी. उसके बाद पीएम मोदी ने सभा को संभोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि परसों जब हमारे वित्त मंत्री बजट पढ़ रहे थे तो विपक्ष का चेहरा लटका हुआ था, वो अपना होश गवां बैठे थे. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने 2008 में चुनाव जीतने के लिए किसानों के लिए कर्जमाफी का ऐलान किया था. देश के किसानों पर उस समय 6 लाख करोड़ रुपये का कर्ज था, लेकिन बाद में माफ किया मात्र 52 हजार करोड़ रुपये का. इसमें से भी 30-35 लाख ऐसे लोगों के कर्ज माफ किए गए, जो इसके हकदार ही नहीं थे.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जम्मू-कश्मीर के विजयपुर पहुंचे. जहां जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पीएम मोदी का स्वागत किया. इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री डा. जितेंद्र सिंह मौजूद रहे. इसके बाद पीएम मोदी एम्स की आधारशिला रखी. उसके बाद पीएम मोदी ने सभा को संबोधित किया, अपने संबोधन में पीएम ने कांग्रेस पार्टी पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की नीयत कभी किसानों को कर्ज से मुक्त करने की रही ही नहीं, किसानों के नाम पर कांग्रेस हमेशा बिचौलियों की जेब भर्ती आई है.
उन्होंने कहा कि परसों जब हमारे वित्त मंत्री बजट पढ़ रहे थे तो विपक्ष का चेहरा लटका हुआ था, वो अपना होश गंवा बैठे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 10 वर्ष पहले 2008 में चुनाव जीतने के लिए किसानों के लिए कर्जमाफी का ऐलान किया था. देश के किसानों पर उस समय 6 लाख करोड़ रुपए का कर्ज था, माफ किया भी तो मात्र 52 हजार करोड़ रुपये का, इसमें से भी 30-35 लाख ऐसे लोगों के कर्ज माफ किए गए, जो इसके हकदार ही नहीं थे.
उन्होंने आगे कहा कि केंद्र की सरकार मेरे कश्मीरी पंडित कश्मीरी विस्थापित भाइयों और बहनों के अधिकारों और उनके सम्मान और उनके गौरव के लिए समर्पित और प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि हाल में ही सरकारी सेवाओं और शिक्षण संस्थानों में गरीब सामान्य वर्ग के युवाओं को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला लिया गया है.
6,000 रुपये सीधे बैंक खाते में भेजे जाएंगे
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, देश के 70 साल के इतिहास में पहली बार देश के 12 करोड़ से अधिक छोटे किसान जिनके पास 8 विघा तक की ज़मीन है, उनको अब हर वर्ष 6,000 रुपए सीधे बैंक खाते में भेजे जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार नागरिकता कानून में संशोधन का प्रस्ताव लाई है. ये उस संकल्प का हिस्सा है. जिसके द्वारा हम उन सभी लोगों के साथ खड़े रहेंगे जो कभी भारत का हिस्सा थे और 1947 में बनी परिस्थितियों के चलते हमसे अलग हो गए.
शहीद के परिवार के साथ सरकार हर कदम पर खड़ी है.
पीएम मोदी ने कहा कि हर शहीद के परिवार को विश्वास दिलाता हूं कि देश की सरकार आपके साथ, हर कदम पर खड़ी रहेगी. सीमा पार से गोलाबारी का सामना कर रहे परिवारों को भी आश्वस्त करता हूं कि उनकी सुरक्षा के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. एक तरफ तो दुश्मन को करारा जवाब दिया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ सीमा पर 14 हजार बंकर बनाए जा रहे हैं, ताकि आप सभी सुरक्षित रह सकें.
PM Modi: Aaj main bahut hi mehtvapoorn vishay pe baat karna chahta hoon aur wo vishay hai Kashmiri Pandit. Kendra sarkar unke adhikar, samman or gaurav ke liye pratibadh hai. Unhe hinsa or aatankwaad ke jis daur mein apna ghar chhodna pada, vo Hindustan kabhi nahi bhool sakta. pic.twitter.com/6m2wW2mbA0
— ANI (@ANI) February 3, 2019
#WATCH: Prime Minister Narendra Modi speaks on Citizenship Amendment Bill in Vijaypur, Jammu, says, ‘Pakistan, Afghanistan aur Bangladesh mein aise anek Maa Bharti ke santaan hain, jin ke saath atyachaar hua hai…’ pic.twitter.com/71Y8SfUlMm
— ANI (@ANI) February 3, 2019