PM Modi का हिमाचल दौरा आज, मंडी में करेंगे 11000 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन

PM Modi का हिमाचल दौरा हिमाचल प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (PM Modi) आज हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) स्थित मंडी पहुंच रहे हैं जहाँ वह 11000 करोड़ रूपये से अधिक की विद्युत् परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. साथ ही, ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट की अध्यक्षता भी करेंगे। इसमें रेणुकाजी परियोजना बाँध भी शामिल है। जो 3 दशकों से किसी […]

Advertisement
PM Modi का हिमाचल दौरा आज, मंडी में करेंगे 11000 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन

Jagriti Dubey

  • December 27, 2021 11:20 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

PM Modi का हिमाचल दौरा

हिमाचल प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (PM Modi) आज हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) स्थित मंडी पहुंच रहे हैं जहाँ वह 11000 करोड़ रूपये से अधिक की विद्युत् परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. साथ ही, ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट की अध्यक्षता भी करेंगे। इसमें रेणुकाजी परियोजना बाँध भी शामिल है। जो 3 दशकों से किसी न किस वजह से लंबित चला आ रहा था। इसी क्रम में पीएम मोदी धौलासिद्ध जलविद्युत परियोजना की भी नींव रखेंगे।
एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति बताया गया है कि धौलासिद्ध जलविद्युत परियोजना – “66 मेगावाट की परियोजना 680 करोड़ से अधिक की लागत से बनने जा रही है ”. “इससे हर वर्ष 300 मिलियन यूनिट से अधिक बिजली का उत्पादन होगा.

पीएम मोदी सावरा-कुड्डू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे। 111 मेगावाट की यह परियोजना 2080 करोड़ रूपये की लागत से बनी है। इससे हर वर्ष 380 मिलियन यूनिट से अधिक बिजली का उत्पादन होगा, और राज्य की सैलरी 120 करोड़ का राजस्व अर्जित करने में मदद करेगी .

आखिरी में, पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के दूसरे शिलान्यास समारोह की अध्यक्षता करेंगे. पीएमओ के मुताबिक, इस बैठक में लगभग 28,000 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए निवेश आने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ धर्म संसदः संत कालीचरण ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी गालियां, गोडसे को सराहा

Priyanka Targeted Yogi Government : प्रियंका ने साधा योगी सरकार पर निशाना, कल इकाना में मैराथन का आयोजन

 

Tags

Advertisement