गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 और 18 जून तक अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. आज पीएम मोदी के दौरे का आखिरी दिन है. इस मौके पर पीएम मोदी गुजरात को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री […]
गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 और 18 जून तक अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. आज पीएम मोदी के दौरे का आखिरी दिन है. इस मौके पर पीएम मोदी गुजरात को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री आज लगभग 11:30 बजे पीएम मोदी विरासत वन की यात्रा करेंगे.
पीएमओ ने जानकारी दी गई है कि पीएम मोदी आज दोपहर 12:30 बजे वडोदरा में गुजरात गौरव अभियान में हिस्सा लेंगे और इस दौरान गुजरात को बड़ी सौगात देते हुए 21,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री आज गुजरात गौरव अभियान के दौरान 16,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई रेलवे परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी, 81 किलोमीटर लंबे पालनपुर-मीठा खंड का विद्युतीकरण के अलावा सोमनाथ, सूरत, उधना और साबरमती स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों और 166 किलोमीटर लंबे अहमदाबाद-बोटाड खंड के गेज ट्रांसफर की आधारशिला रखेंगे.
बता दें कि गुजरात में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पीएम मोदी कुल 1.38 लाख घर गरीबों को समर्पित करेंगे. जिसमें लगभग 1,800 करोड़ रुपये के घर शहरी क्षेत्रों में और 1,530 करोड़ रुपये से अधिक के घर ग्रामीण इलाको में शामिल किए गए हैं. वहीं 3000 घरों का मुहूर्त भी किया जाएगा, इन्हें बनाने में 310 करोड़ रुपये से अधिक की लागत लगेगी.
गुजरात में मां और उसके बच्चे के स्वास्थ्य में सुधार करने के लिए ‘मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना’ शुरू की जाएगी. जिस पर सरकार 800 करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है. इसके साथ ही इस योजना के जरिए गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को आंगनबाड़ी केन्द्रों से हर महीने 2 किलो चना, 1 किलो अरहर की दाल और 1 किलो खाद्य तेल मुफ्त दिया जाएगा.
हर साल 2500 से अधिक छात्रों को हाई एजुकेशन देने के उद्देश्य से पीएम मोदी वडोदरा शहर से लगभग 20 किमी दूर एक गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे. जिसके निर्माण में लगभग 425 करोड़ रुपये की लागत आएगी. गुजरात में ‘पोशन सुधा योजना’ के तहत पीएम मोदी लगभग 120 करोड़ रुपये का वितरण करेंगे.
अग्निपथ पर हाहाकार: बिहार में ट्रेन फूंकी, यूपी में थाना, तेलंगाना में गोली लगने से एक शख्स की मौत