उत्तर प्रदेश. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गोरखपुर दौरे पर पहुंचे ( PM Modi in Gorakhpur ) , इस दौरान उन्होंने खाद कारखाना, ईएमएस और बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज के रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
प्रदेश की जनता को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज योगी जी की सरकार की इस बात के लिए सराहना करूंगा कि उन्होंने गन्ना किसानों के लिए बीते सालों में अभूतपूर्व काम किया है. जिसके तहत गन्ना किसानों के लिए लाभकारी मूल्य, हाल में साढ़े तीन सौ रुपए तक बढ़ाया गया है. पहले की 2 सरकारों ने 10 साल में जितना भुगतान गन्ना किसानों को किया था लगभग उतना योगी जी की सरकार ने अपने साढ़े चार सालों में ही कर दिखाया है.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमने प्रदेश में यूरिया का गलत इस्तेमाल रोका, यूरिया की 100% नीम कोटिंग की. करोड़ों किसानों को साइल हेल्थ कार्ड (soil health card) दिए ताकि उन्हें पता चल सके उनके खेत को किस तरह की खाद की जरूरत है. हमने यूरिया के उत्पादन को बढ़ाने पर जोर दिया. साथ ही बंद पड़े फर्टिलाइज़र प्लांट्स (fertilizer plants) को फिर से खोलने पर ताकत लगाई.
पीएम ने आगे कहा कि जब डबल इंजन की सरकार होती है, तो स्वाभाविक रूप से डबल तेजी से काम भी होता है. जब नेक नीयत से काम होता है, तो आपदाएं भी अवरोध नहीं बन पाती. जब गरीब-शोषित-वंचित की चिंता करने वाली सरकार होती है, तो वो परिश्रम भी करती है, परिणाम भी लाकर दिखाती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 10 हजार करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट खाद कारखाना, एम्स और बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज के रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (आरएमआरसी) का लोकार्पण करने के लिए गोरखपुर पहुंचे, जिस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. विशेष कर समाजवादी पार्टी पर वार करते हुए पीएम ने कहा कि यूपी की जनता भली-भांति जानती है कि लाल टोपी वालों को सिर्फ लाल बत्ती से ही मतलब रहा है. इन्हें जनता की तकलीफों से कोई मतलब नहीं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गोरखपुर दौरे के दौरान विपक्ष पर जमकर वार किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष को सत्ता सिर्फ तिजोरी भरने, अवैध कब्जों के लिए, माफियाओं को खुली छूट देने के लिए सरकार बनानी है. पीएम ने आगे जनता को सतर्क करते हुए कहा कि लाल टोपी वालों से सावधान रहिए, क्योंकि लाल यानि खतरे की घंटी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर में एम्स और बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज के रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (आरएमआरसी) का लोकार्पण करते हुए कहा कि आज़ादी के बाद से अब तक देश में सिर्फ एक एम्स है, अटल जी ने 6 और एम्स स्वीकृत किए थे. बीते 7 वर्षों में 16 नए एम्स बनाने पर देशभर में काम चल रहा है.
टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है.…
बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को…
छंटनी को लेकर वाशिंगटन में 2200 कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया गया है। साउथ…
महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…
सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…