PM Modi in Bihar: कांग्रेस-RJD जैसी पार्टियों ने भारत का नाम खराब किया, जमुई में गरजे पीएम मोदी

पटना/नई दिल्ली। PM Modi in Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) ने कहा कि देश में पिछले 10 साल में जो काम हुआ है वो तो केवल ट्रेलर है, आगे और कई काम बाकी हैं। बिहार के जमुई में आयोजित रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार के नौजवान, बुजुर्ग, महिला, किसान लिख कर रख लें कि आपका सपना ही मेरा संकल्प है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जन कल्याण को हमेशा से प्राथमिकता दी है। मोदी की गारंटी है कि विकास का कार्य चलता रहेगा।

लालू परिवार पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री मोदी ने जमुई की सभा में बगैर नाम लिए लालू परिवार पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के लोग हमेशा इस बात को याद रखें कि जो लोग रेलवे में नौकरी देने के नाम पर गरीबों से जमीन लिखवा लें, वो कभी विकास नहीं कर सकते। उन्होंने आगे कहा कि इन लोगों ने गरीबों की जमीन छीन ली। साथ ही कहाकि नीतीश कुमार भी रेल मंत्री थे लेकिन उन पर एक भी दाग नहीं लगा।

राजद-कांग्रेस ने देश को बदनाम किया

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार ने आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि बिहार में आजादी के बाद दुर्भाग्यवश न्याय नहीं हो सका। एनडीए गठबंधन ने बिहार को बड़े जलजल से बाहर निकाला और इसमें नीतीश कुमार की अहम भूमिका रही। 2024 का चुनाव भारत तथा भविष्य के लिए निर्धारक है। यह चुनाव विकसित भारत तथा बिहार का संकल्प है। आज एक ओर राजद-कांग्रेस जैसे दल हैं, जिसने पूरे विश्व में भारत का नाम खराब किया था। दूसरी ओर हम हैं जिनका लक्ष्य विकसित भारत और बिहार है।

यह भी पढ़ें- 

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, गौरव वल्लभ ने छोड़ी पार्टी

सपा ने मेरठ सीट पर फिर बदला उम्मीदवार, अब सुनीता वर्मा लड़ेंगी चुनाव

Tags

bjphindi newsindia newsIndia News In Hindiindia news inkhabarinkhabarnarendra modiNitish KumarPM modipm modi in bihar
विज्ञापन