नई दिल्ली. अंडमान-निकोबार के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बड़ी घोषणाएं की है. पोर्ट ब्लेयर में आयोजित जनसभा में पीएम मोदी ने तीन द्वीपों के नाम को बदलने का ऐलान किया. पीएम की घोषणा के मुताबित अब हैवलॉक द्वीप को स्वराज द्वीप के नाम से जाना जाएगा. वहीं नील द्वीप को शहीद द्वीप और रॉस द्वीप को नेताजी सुभाष चंद्र द्वीप के नाम से जाना जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अंडबार-निकोबार द्वीप समूह के दौरे पर थे. यहां पीएम मोदी पोर्ट ब्लेयर के कार निकोबार में स्थित सुनामी स्मारक भी गए. प्रधानमंत्री मोदी ने ‘वॉल ऑफ लोस्ट सोल्स’ में एक स्मारक की नींव रखी. इसके बाद पीएम मोदी अरोंग में एक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का उद्घाटन किया और कुछ बुनियादी ढांचों से जुड़ी परियोजनाओं की नींव रखींं. इसके साथ ही पीएम मोदी ने सार्वजनिक बैठक को भी संबोधित किया.
बता दें कि 30 दिसंबर के ही दिन 75 साल पहले नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने अंडमान निकोबार में पहली बार तिरंगा फहराया था. इस उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंडबार-निकोबार द्वीप समूह पर नेताजी स्टेडियम में स्मृति डाक टिकट, 75 रुपये का सिक्का जारी किया. साथ ही बोस के नाम से पर एक मानद विश्वविद्ययालय खोले जाने की घोषणा की.
अंडमान ने पीएम मोदी ने मरीना पार्क में 150 फुट ऊंचा तिरंगा भी फहराया. वहीं नेता जी की प्रतिमा पर पुष्प भी अर्पित किए. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि अंडमान के रग-रग में नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी यादें सिमटी है. सुभाष चंद्र बोस का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा के जब भी आजादी के नायकों की बात आती है तो सुभाष बाबू का नाम हमें गौरव से भर देता है.
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…