PM Modi in Andaman & Nicobar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह का दौरा किया. यहां वे कालापानी के नाम से मशहूर सेक्युलर जेल भी गए. पीएम ने यहां तीन द्वीपों के नाम बदलने की घोषणा भी की.
नई दिल्ली. अंडमान-निकोबार के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बड़ी घोषणाएं की है. पोर्ट ब्लेयर में आयोजित जनसभा में पीएम मोदी ने तीन द्वीपों के नाम को बदलने का ऐलान किया. पीएम की घोषणा के मुताबित अब हैवलॉक द्वीप को स्वराज द्वीप के नाम से जाना जाएगा. वहीं नील द्वीप को शहीद द्वीप और रॉस द्वीप को नेताजी सुभाष चंद्र द्वीप के नाम से जाना जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अंडबार-निकोबार द्वीप समूह के दौरे पर थे. यहां पीएम मोदी पोर्ट ब्लेयर के कार निकोबार में स्थित सुनामी स्मारक भी गए. प्रधानमंत्री मोदी ने ‘वॉल ऑफ लोस्ट सोल्स’ में एक स्मारक की नींव रखी. इसके बाद पीएम मोदी अरोंग में एक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का उद्घाटन किया और कुछ बुनियादी ढांचों से जुड़ी परियोजनाओं की नींव रखींं. इसके साथ ही पीएम मोदी ने सार्वजनिक बैठक को भी संबोधित किया.
In 1943 Netaji Bose unfurled the Tricolour in Andaman and Nicobar islands.
Today in Port Blair, I had the honour of unfurling the Tricolour to mark the 75th anniversary of Subhas Babu's brave feat. We also reiterate our commitment to creating an India Subhas Babu dreamt of. pic.twitter.com/4DQk6prFmp
— Narendra Modi (@narendramodi) December 30, 2018
To honour one of our most prominent freedom fighters, Netaji Subash Chandra Bose, Ross Island would now be named as Netaji Subhas Chandra Bose Dweep, Neil Island as Shaheed Dweep & Havelock Island as Swaraj Dweep. #NetajiAndSavakarHonoured pic.twitter.com/1ECG3aSYbw
— BJP (@BJP4India) December 30, 2018
बता दें कि 30 दिसंबर के ही दिन 75 साल पहले नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने अंडमान निकोबार में पहली बार तिरंगा फहराया था. इस उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंडबार-निकोबार द्वीप समूह पर नेताजी स्टेडियम में स्मृति डाक टिकट, 75 रुपये का सिक्का जारी किया. साथ ही बोस के नाम से पर एक मानद विश्वविद्ययालय खोले जाने की घोषणा की.
अंडमान ने पीएम मोदी ने मरीना पार्क में 150 फुट ऊंचा तिरंगा भी फहराया. वहीं नेता जी की प्रतिमा पर पुष्प भी अर्पित किए. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि अंडमान के रग-रग में नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी यादें सिमटी है. सुभाष चंद्र बोस का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा के जब भी आजादी के नायकों की बात आती है तो सुभाष बाबू का नाम हमें गौरव से भर देता है.