लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के वाराणसी दौरे पर हैं. इस दौरान वे एक छोटी बच्ची की कविता (PM Modi Impressed By Girl’s Poem) से काफी प्रभावित हुए. बच्ची ने पीएम मोदी को अपनी कविता- जय मोदी, जय हिंदुस्तान सुनाया, जिसे सुनकर वे बहुत खुश हुए. उन्होंने फिर इस लड़की से काफी बातें की. […]
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के वाराणसी दौरे पर हैं. इस दौरान वे एक छोटी बच्ची की कविता (PM Modi Impressed By Girl’s Poem) से काफी प्रभावित हुए. बच्ची ने पीएम मोदी को अपनी कविता- जय मोदी, जय हिंदुस्तान सुनाया, जिसे सुनकर वे बहुत खुश हुए. उन्होंने फिर इस लड़की से काफी बातें की. साथ ही उन्होंने इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने वाराणसी दौरे के दौरान एक बच्ची से मिले. इसकी कविता सुनकर वे काफी प्रभावित हुए. पीएम मोदी ने फिर इसका विडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया. उन्होंने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा कि वाराणसी में मेरी मित्र अपना विज्ञान अच्छी तरह जानती हैं और एक महान कवि भी हैं। पीएम का यह वीडियो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.
जानकारी हो कि पीएम मोदी (PM Modi Impressed By Girl’s Poem) ने कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज में विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रदर्शनी का दौरा कर रहे थे, जब उनकी मुलाकात इस बच्ची से हुई. इस बच्ची ने एक कविता सुनाते हुए उन्हें प्रकाश संश्लेषण की घटना के बारे में समझाया.
प्रधानमंत्री मोदी दो दिन के वाराणसी दौरे पर गए हुए हैं. इस बीच वे कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. वे शहर और पूर्वांचल के लिए 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की 37 परियोजनाओं का शुभारंभ और उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही वे नमो घाट से काशी तमिल संगमम 2.0 का भी शुभारंभ करेंगे और कन्याकुमारी से वाराणसी तक नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Cabinet Ministers List: राजस्थान कैबिनेट में ये विधायक हो सकते हैं शामिल, देखें लिस्ट