Inkhabar logo
Google News
नवरात्रि पर माता की भक्ति में लीन हुए पीएम मोदी, सोशल मीडिया पर मां शैलपुत्री से करबद्ध प्रार्थना कर दी देशवासियों को शुभकामनाएं

नवरात्रि पर माता की भक्ति में लीन हुए पीएम मोदी, सोशल मीडिया पर मां शैलपुत्री से करबद्ध प्रार्थना कर दी देशवासियों को शुभकामनाएं

नई दिल्ली: आज से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। पूरा देश इस समय माता की भक्ति और सेवा में मग्न है। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री ने भी माता के सभी भक्तों के लिए एक खास संदेश दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवरात्रि के आरंभ पर देशवासियों को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर शुभकामनाएं दीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कामना की है कि शक्ति-वंदना को समर्पित यह पावन पर्व हर किसी के लिए शुभकारी सिद्ध हो।

पीएम मोदी ने शेयर किया पोस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर नवरात्रि को लेकर एक पोस्ट शेयर करके सभी देशवासियों को इस पावन पर्व की बधाई देते हुए कहा है कि मां शैलपुत्री की नवरात्रि के पहले दिन करबद्ध प्रार्थना! उनकी कृपा से हर किसी का कल्याण हो। देवी मां की यह स्तुति आप सबके लिए। पीएम मोदी ने कहा है कि इस नवरात्रि की समस्त देशवासियों को असीम शुभकामनाएं। यह पावन पर्व शक्ति-वंदना को समर्पित हर किसी के लिए शुभकारी सिद्ध हो, यही मेरी कामना है। जय माता दी!। पीएम मोदी ने नवरात्रि का उपवास भी रखा है और सभी भक्तों के लिए प्रार्थना की है।

नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की करबद्ध प्रार्थना! उनकी कृपा से हर किसी का कल्याण हो। देवी मां की यह स्तुति आप सबके लिए… pic.twitter.com/sFCnbXSHys

— Narendra Modi (@narendramodi) October 3, 2024

Also Read…

हिंदू महिलाओं को टारगेट कर रहे मुस्लिम पुरुष….अवैध धर्मांतरण और लव जिहाद को लेकर जज ने कह दी ये बड़ी बात

भक्तों में खासा उत्साह

आज से नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है, और इस पावन पर्व का पहला दिन मां शैलपुत्री को समर्पित होता है। मां शैलपुत्री पर्वतराज हिमालय की पुत्री हैं और इन्हें शक्ति का प्रतीक माना जाता है। इन दिनों घर में विधि-विधान से अखंड ज्योति जलाई जाती है और कलश स्थापना की जाती है। शारदीय नवरात्रि आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि लेकर नवमी तिथि तक रहती है। विधि-विधान से मां दुर्गा की पूजा शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना के साथ और अनुष्ठान आरंभ होते हैं। नवरात्रि में माता दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों मां शैलपुत्री, मां ब्रह्मचारिणी, मां चंद्रघंटा, मां कूष्मांडा, मां स्कंदमाता, मां कात्यायनी, मां कालरात्रि, मां महागौरी, मां सिद्धि दात्री की पूजा-अर्चना की जाती है।

Also Read…

बदले की आग में जल रहे नेतन्याहू को इस दोस्त ने दिया बड़ा धोखा, अब क्या करेगा इजरायल?

एक नसरल्लाह मरा तो सौ पैदा हुआ, क्या अब तबाही और खौफनाक होगी, लेबनान ढाएगा कयामत?

Tags

devotionMaa Shailputripost on social mediaprime minister narendra modiShakti-VandanaSharadiya Navratriwished the countrymen
विज्ञापन