प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और लोगों को संबोधित किया.
मोतिहारी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार के मोतिहारी में 20000 स्वच्छग्रहियों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में की. पीएम मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा 100 साल पहले चलाए गए सत्याग्रह आंदोलन के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि बापू द्वारा लाया गया सत्याग्रह का कॉन्सेप्ट अभी भी देश में प्रासंगिक है. भारी तादाद में जमा हुए लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि महात्मा गांधी ने लोगों को सत्याग्रह के जरिए एक दूसरे से जोड़ा और यह कॉन्सेप्ट आज भी हर स्वच्छग्रही के मन में बसता है, जो भारत को साफ करने की जुगत में लगा है.
पीएम ने कहा कि इस समारोह के साथ सत्याग्रह आंदोलन का शताब्दी वर्ष खत्म हो जाएगा, लेकिन इससे नए कल की शुरुआत होगी. उन्होंने कहा कि मोहनदास बिहार में सत्याग्रह के बाद महात्मा बन गए. इस आंदोलन से जयप्रकाश को भी महात्मा गांधी से प्रेरणा मिली थी.
प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी द्वारा किए गए कामों की सराहना की. उन्होंने पूरे बिहार में रिकॉर्डतोड़ शौचालय बनवाने को लेकर उनकी जमकर तारीफ की. पीएम ने कहा, पिछले 100 वर्ष में भारत की तीन बड़ी कसौटियों के समय बिहार ने देश को रास्ता दिखाया, जब देश गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ था तो बिहार ने गांधीजी को महात्मा बना दिया, बापू बना दिया.
अपने बिहार दौरे के दौरान उठाए गए कदमों के बारे में उन्होंने कहा कि मोती झील के पुनर्विकास का काम शुरू हो चुका है, जिससे मोतिहारी की पहचान है. उन्होंने नारी शक्ति की सराहना करते हुए कहा कि ज्यादातर स्वच्छग्रही महिलाएं हैं, क्योंकि महिलाएं स्वच्छता का जरूरत बेहतर समझती हैं. स्वच्छ भारत मिशन की कामयाबी पर पीएम ने कहा कि पूरे देश में करीब 350 जिले खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं.