नई दिल्ली। उत्तराखंड की सभी पांच लोकसभा सीटों के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। ऐसे में मंगलवार को पीएम मोदी ने कुमाऊं मंडल के रुद्रपुर से अपनी चुनावी जनसभा की शुरुआत की। जनसभा में आई भीड़ को देखकर पीएम मोेदी गदगद नजर आए और कहा कि लग ही नहीं रहा […]
नई दिल्ली। उत्तराखंड की सभी पांच लोकसभा सीटों के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। ऐसे में मंगलवार को पीएम मोदी ने कुमाऊं मंडल के रुद्रपुर से अपनी चुनावी जनसभा की शुरुआत की। जनसभा में आई भीड़ को देखकर पीएम मोेदी गदगद नजर आए और कहा कि लग ही नहीं रहा कि ये प्रचार सभा है। उन्होंने कहा कि ये विजय सभा की तरह है। पीएम मोदी ने कहा कि चिचिलाती धुप में भी यहां आकर आप लोग जो तपस्या कर रहे हैं, मेरा वादा है ये बेकार नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं उत्तराखंड का विकास करके इसे लौटाऊंगा।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत मां नंदा देवी की जयकारे के साथ की। पीएम ने कहा कि देवभूमि के इस आशीर्वाद से अभिभूत हूं और मिनी इंडिया का आशीर्वाद मुझे मिल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि देवभूमि के ध्यान से ही मैं धन्य हो जाता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि आज उत्तराखंड विकास की मुख्यधारा से जुड़ा है। हमें इसे विकसित उत्तरखंड बनाना है और अभी बहुत काम करना बाकी है।
इस दौरान पीएम मोदी ने इंडी गठबंधन पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश को लूटा है। कांग्रेस का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश को अस्थिर करना चाहती है। राहुल गांधी का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे ने ऐलान किया है कि अगर भाजपा को तीसरी बार चुना तो देश में आग लगेगी। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस तुष्टिकरण और अराजकता के दलदल में फंस गई है।