Inkhabar logo
Google News
Gujarat: पीएम मोदी आज अहमदाबाद में करेंगे रोड शो, यूएई के राष्ट्रपति होंगे शामिल

Gujarat: पीएम मोदी आज अहमदाबाद में करेंगे रोड शो, यूएई के राष्ट्रपति होंगे शामिल

गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार रात दो दिवसीय गुजरात यात्रा पर अहमदाबाद पहुंचे। राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीआर पाटिल ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। दो दिन के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी वाइब्रेंट गुजरात समिट तथा अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी आज यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ रोड शो भी करेंगे।

क्या बोले पीएम मोदी?

अहमदाबाद पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि वो थोड़ी देर पहले अहमदाबाद पहुंचे। अगले दो दिनों में वह वाइब्रेंट गुजरात समिट तथा संबंधित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि बेहद खुशी की बात है कि समिट के दौरान विश्व के कई नेता इसमें शामिल होंगे। मेरे भाई मोहम्मद बिन जायद का यहां आना बहुत खास है। उन्होंने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात समिट के साथ मेरा बहुत करीबी जुड़ाव है और मुझे ये देखकर खुशी हुई कि इस मंच ने गुजरात के विकास में कैसे योगदान दिया है और लोगों के लिए अवसर पैदा किए हैं।

पीएम मोदी और यूएई के राष्ट्रपति करेंगे रोड शो

पीएम नरेंद्र मोदी और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के उद्घाटन से एक दिन पहले मंगलवार को सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर एक रोड शो करेंगे। अहमदाबाद शहर के पुलिस उपायुक्त (यातायात) सफीन हसन ने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति का स्वागत करने के बाद शाम को हवाई अड्डे से तीन किलोमीटर लंबा रोड शो होगा। रोड शो इंदिरा ब्रिज पर खत्म होगा। बता दें कि ये ब्रिज अहमदाबाद को गांधीनगर से जोड़ता है।

Tags

Gujarathindi newsIndiaindia newsIndia News In Hindiinkhabarnarendra modipm modi gujarat visitvibrant gujarat
विज्ञापन