नई दिल्ली। ऑस्कर अवॉर्ड 2023 में भारतीय फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने इतिहास रच दिया है। नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की कैटगरी में अवॉर्ड अपने नाम किया है। इस धमाकेदार गाने के खिताब जीतने पर पूरे देश में जश्न का माहौल है। चारों तरफ से RRR फिल्म के निर्माता SS राजामौली और उनकी टीम को बधाइयां मिल रही हैं। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने भी नाटू-नाटू की तारीफ की है। उन्होंने अवॉर्ड जीतने पर गाने की पूरी टीम को बधाई दी है।
95वें एकेडमी अवॉर्ड में नाटू-नाटू के बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग अवॉर्ड जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि नाटू-नाटू गाने की लोकप्रियता वैश्विक है। यह एक ऐसा गाना होगा, जिसे आने वाले वर्षों तक याद रखा जाएगा। MM कारावनी, चंद्रा बोस और इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड के लिए पूरी टीम को बधाई। आज भारत प्रफुल्लित और गौरवान्वित है।
95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में फिल्म RRR ने इतिहास रच दिया है। आरआरआर के नाटू-नाटू सॉन्ग को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी का अवॉर्ड मिला है। इस अवॉर्ड नाइट में स्टेज पर ‘नाटू नाटू’ के सिंगर्स राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने लाइव परफॉर्मेंस के साथ स्टेज पर आग लगा दी। इस दौरान स्टेडियम में मौजूद सभी लोग ‘नाटू नाटू’ की धुन पर थिरकते नज़र आए और इस गाने को स्टैंडिंग ओविएशन भी मिला। इससे पहले इस गाने ने गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड भी अपने नाम किया था।
इसके साथ ही द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवार्ड अपने नाम किया है। इस शॉर्ट फिल्म को कार्तिकी गोंजाल्विस ने डायरेक्ट और गुनीत मोंगा ने प्रोड्यूस किया है। अवॉर्ड जीतने के बाद गुनीत ने कहा कि 2 महिलाओं ने भारत के लिए कर दिखाया। अभी भी मुझे इस बात का यकीन नहीं हो पा रहा है।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…