नई दिल्ली: अस्थिरता के दौर से गुजरे से रहे पड़ोसी देश बांग्लादेश को रूस से बड़ा झटका लगा है. रूसी सरकार ने बांग्लादेश को 63 करोड़ डॉलर का लोन चुकाने के लिए कहा है. इस संबंध में रूसी अधिकारियों ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को एक पत्र भेजा है. इस पत्र में उन्होंने 15 सितंबर तक लोन चुकाने के लिए कहा है. रूस के इस अल्टीमेटम ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद युनूस को गंभीर संकट में डाल दिया है.
मालूम हो कि बीते दिनों भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने रूस की यात्रा की थी. इस दौरान उन्होंने मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात कर उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश दिया. डोभाल की पुतिन से हुई मुलाकात के तुरंत बाद रूसी सरकार का बांग्लादेश से लोन की रकम मांगना लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा है कि पीएम मोदी ने अपने दोस्त पुतिन के जरिए बांग्लादेश की वाट लगवा दी है.
बता दें कि पिछले महीने यानी अगस्त में बांग्लादेश की सत्ता पर डेढ़ दशक से काबिज शेख हसीना सरकार का तख्तापलट हो गया था. आरक्षण के विरोध में शुरू हुए छात्र आंदोलन ने प्रधानमंत्री हसीना को अपना पद छोड़कर बांग्लादेश से भागने पर मजबूर कर दिया. शेख हसीना फिलहाल भारत में हैं. वहीं बांग्लादेश में नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद युनूस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन हुआ है. यह सरकार फिलहाल देश में सबकुछ सामान्य करने की कोशिशों में जुटी हुई है.
भारत, रूस और चीन इस मिशन पर मिलकर करने जा रहे काम, दुनिया भर में मची खलबली
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…