नई दिल्ली: अस्थिरता के दौर से गुजरे से रहे पड़ोसी देश बांग्लादेश को रूस से बड़ा झटका लगा है. रूसी सरकार ने बांग्लादेश को 63 करोड़ डॉलर का लोन चुकाने के लिए कहा है. इस संबंध में रूसी अधिकारियों ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को एक पत्र भेजा है. इस पत्र में उन्होंने 15 सितंबर तक लोन चुकाने के लिए कहा है. रूस के इस अल्टीमेटम ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद युनूस को गंभीर संकट में डाल दिया है.
मालूम हो कि बीते दिनों भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने रूस की यात्रा की थी. इस दौरान उन्होंने मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात कर उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश दिया. डोभाल की पुतिन से हुई मुलाकात के तुरंत बाद रूसी सरकार का बांग्लादेश से लोन की रकम मांगना लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा है कि पीएम मोदी ने अपने दोस्त पुतिन के जरिए बांग्लादेश की वाट लगवा दी है.
बता दें कि पिछले महीने यानी अगस्त में बांग्लादेश की सत्ता पर डेढ़ दशक से काबिज शेख हसीना सरकार का तख्तापलट हो गया था. आरक्षण के विरोध में शुरू हुए छात्र आंदोलन ने प्रधानमंत्री हसीना को अपना पद छोड़कर बांग्लादेश से भागने पर मजबूर कर दिया. शेख हसीना फिलहाल भारत में हैं. वहीं बांग्लादेश में नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद युनूस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन हुआ है. यह सरकार फिलहाल देश में सबकुछ सामान्य करने की कोशिशों में जुटी हुई है.
भारत, रूस और चीन इस मिशन पर मिलकर करने जा रहे काम, दुनिया भर में मची खलबली
विदेश मंत्री S. जयशंकर आज यानि 24 दिसंबर से अमेरिका की अपनी छह दिवसीय यात्रा…
लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक में घुसकर लॉकर लूटने के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में…
आज चंद्रमा के गोचर के साथ गुरु और चंद्रमा के बीच बने नवम पंचम योग…
पाकिस्तान चीन से 40 जे-35 लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बना रहा है। इस खबर…
पाकिस्तानी नौसेना के सेवानिवृत्त कमोडोर ओबैदुल्ला ने एक निजी चैनल पर चर्चा के दौरान कहा…
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…