नई दिल्ली. पीएम मोदी 4 दिवसीय दौरे के लिए अमेरिका रवाना हो चुके हैं. पीएम मोदी पहली बार अमेरिकी यात्रा के दौरान स्टेट विजिट पर जा रहे हैं, ऐसे तो नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री रहते कई बार अमेरिका का दौरा कर चुके हैं, लेकिन ये उनका पहला ‘स्टेट विजिट’ है.
प्रधानमंत्री मोदी 21 जून से 24 जून तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे. 9 साल की कार्यकाल में पीएम पहली बार राजकीय दौरे पर अमेरिका जा रहे हैं. इस दौरे को ‘ऑफिशियल स्टेट विजिट’ कहा जा रहा है. आइए ये जानने की कोशिश करते हैं कि ऑफिशियल विजिट और स्टेट विजिट में क्या अंतर होता है.
बता दें कि किसी भी देश के राष्ट्राध्यक्ष की ऑफिशियल विजिट की तुलना में स्टेट विजिट बहुत ज्यादा भव्य और औपचारिक होती है. स्टेट विजिट के दौरान कई सारे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इसमें व्हाइट हाउस में मेहमान नेता सम्मान के तौर पर स्टेट डिनर कराया जाता है. ये डिनर इतना खास होता है कि खुद अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी यानी की प्रथम महिला इस कार्यक्रम को होस्ट करते हैं.
गौरतलब है कि अमेरिका में बहुत ही करीबी मित्र देशों के नेताओं को ही स्टेट विजिट पर आमंत्रित किया जाता है. कूटनीतिक रूप से इसका स्तर काफी ऊंचा माना जाता है. विदेशी मेहमान के बाकी के दौरों को ‘वर्किंग विजिट’, ‘ऑफिशियल विजिट’ या ‘ऑफिशियल वर्किंग विजिट’ का नाम दिया जाता है.
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…