नई दिल्ली: राहुल गांधी अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. ज्यादातर वो अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में रहते हैं. वहीं आज पीएम मोदी लाल किले पर 11वीं बार झंडा फहराया. इस पहले पूर्व सीएम मनमोहन सिंह ने 10 बार, इंदिरा गांधी ने 16 बार तिरंगा फहराया हैं. हालांकि जब आज पीएम मोदी झंडा […]
नई दिल्ली: राहुल गांधी अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. ज्यादातर वो अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में रहते हैं. वहीं आज पीएम मोदी लाल किले पर 11वीं बार झंडा फहराया. इस पहले पूर्व सीएम मनमोहन सिंह ने 10 बार, इंदिरा गांधी ने 16 बार तिरंगा फहराया हैं. हालांकि जब आज पीएम मोदी झंडा फहरा रहे थे, तो राहुल गांधी कहीं और बैठे हुए दिखे. राहुल गांधी सफेद कुर्ता पहने हुए थे.
बता दें कि जब पीएम मोदी देश को संबोधित कर रहे थे, तो राहुल गांधी भी वीआईपी लाइन में पीछे की तरफ बैठे हुए दिखे. वीडियो में आप देख सकते है कि उनके अगल-बगल और आद पीछे हॉकी टीम के खिलाड़ी बैठे हुए दिख रहे हैं. वहीं अभी हाल में हुए पेरिस ओलंपिक में हॉकी टीम ने लगातार दूसरी बार ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया हैं.
वहीं 15 अगस्त का प्रोग्राम शुरू होने से कुछ घंटे पहले राहुल ने राष्ट्रपति भवन जाकर द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की थी. विपक्ष के नेता के तौर पर राहुल गांधी को कैबिनेट मंत्री के बराबर का दर्जा दिया गया हैं.