नई दिल्लीः महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को नया तोहफा दिया है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि आज महिला दिवस के अवसर पर हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमत 100 रुपये कम करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इससे न केवल महिला कार्यबल के लिए जीवन आसान हो जाता है, बल्कि अरबों परिवारों पर आर्थिक बोझ भी कम होता है। यह कदम पर्यावरण की रक्षा करने और पूरे परिवार के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में भी मदद करेगा।
PM मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा। PM मोदी ने आगे लिखा कि रसोई गैस को और अधिक किफायती बनाकर हमारा उद्देश्य परिवारों की भलाई की ओर कार्य करते रहना है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस कदम से हम एक स्वस्थ पर्यावरण सुनिश्चित करना चाहते हैं। यह महिलाओं को और अधिक सशक्त बनाने एवं उनके लिए जीवनयापन को आसान करने की हमारी प्रतिबद्धता दर्शाता है।
PM का ये बड़ा कदम लोगों के बीच खुशी की लहर लेकर आया है। LPG की कीमतों में 100 रुपये की कमी से कई शहरों की कीमतों में कमी आएगी। महानगरों की अगर बात करें तो राजधानी में घरेलू LPG की कीमत 903 रुपये है और 100 रुपये कम होने के बाद इसकी कीमत 803 रुपये हो जाएगी। मुंबई में LPG की कीमत 902.50 रुपये है और अब इसकी कीमत 802.50 रुपये देखने को मिलेगी। वहीं अगर बात करें कोलकाता की तो LPG की कीमत 1000 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये है। मगर नई कीमतों के आने के बाद इन शहरों में LPG की कीमत क्रमश: 900 रुपये और 818.50 रुपये तक हो जाएगी।
Fuel Price Today: पेट्रोल-डीजल के प्राइस में आया नया अपडेट, देखें आज के लेटेस्ट रेट
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…