नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंबाला से बीजेपी सांसद रतन लाल कटारिया के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कटारिया के निधन पर ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा है कि सार्वजनिक सेवा और सामाजिक न्याय के लिए रतन लाल कटारिया जी के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. उन्होंने हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.
बता दें कि, हरियाणा के अंबाला से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रतनलाल कटारिया का आज सुबह निधन हो गया है. कटारिया लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे और चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती थे. बुधवार को उनसे मिलने के लिए हरियाणा बीजेपी प्रभारी हॉस्पिटल पहुंचे थे. बता दें कि रतनलाल कटारिया मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान करीब दो साल के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री थे.
जानकारी के मुताबिक सांसद कटारिया निमोनिया से पीड़ित थे और वे पिछले कई दिनों से PGI में भर्ती थे. उनकी अंतिम यात्रा आज सुबह 11:30 बजे सेक्टर-4, MDC से निकलेगी. अंतिम संस्कार दोपहर 12 बजे स्थान मनीमाजरा श्मशान घाट में किया जाएगा. हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सांसद कटारिया की मौत पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और अंबाला लोकसभा से सांसद रतन लाल कटारिया का निधन हम बीजेपी कार्यकर्ताओं और भाजपा संगठन के लिए अपूरणीय क्षति है.
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…