गायक भूपिंदर सिंह के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक, कहा- निधन से व्यथित हूं..

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर भूपिंदर सिंह का मुंबई में सोमवार शाम को 82 साल की उम्र में निधन हो गया है। महान गायक के निधन की जानकारी उनकी पत्नी और मशहूर गायिका मिताली सिंह ने दी है। इस खबर को सुनकर पुरे संगीत जगत समेत देश में शोक का माहौल है। इसी बीच गायक भूपिंदर के निधन पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया हैं।

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर भूपिंदर सिंह के निधन पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. गायक के निधन पर पीएम मोदी ने शोक जताते हुए ट्वीटर पर लिखा कि दशकों से यादगार गीत देने वाले श्री भूपिंदर सिंह जी के निधन से व्यथित हूं। उनके काम ने बहुत लोगों को प्रभावित किया। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। शांति।

Anguished by the passing away of Shri Bhupinder Singh Ji, who has given memorable songs for decades. His works struck a chord with several people. In this sad hour, my thoughts are with his family and admirers. Om Shanti.

— Narendra Modi (@narendramodi) July 18, 2022

पत्नी मिताली सिंह ने दी जानकारी

बॉलीवुड जगत के दिग्गज गायक भूपिंदर सिंह कि निधन की जानकारी उनकी पत्नी और गायिका मिताली सिंह ने दी। बता दें कि गायक का निधन मुंबई में सोमवार की शाम को हुआ। निधन की जानकारी देते हुए उनकी पत्नी मिताली सिंह ने कहा कि “वह कुछ समय से सवास्थ्य के कई समस्याओं से लगातार जूझ रहे थे।” उनके निधन के बाद जानकारी सामने आई है की उनका अंतिम संस्कार कोविड के चलते परिवार के कुछ करीबी लोगों की मौजूदगी में ही किया जाएगा।

कई मशहूर गानों के लिए रहेंगे याद

दिग्गज सिंगर ने 82 साल की उम्र में अपना अंतिम सांस लिया। सामने आई जानकारी के अनुसार संगीत निर्देशक उत्तम सिंह ने बताया कि भूपिंदर का अंतिम संस्कार सुबह 11.30 बजे मुबंई स्थित ओशिवारा के श्मशान घाट में किया जाएगा। भूपिंदर सिंह को बॉलीवुड में उनके कई मशहूर गानों के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने मौसम, सत्ते पे सत्ता, अहिस्ता अहिस्ता, दूरियां, हकीकत और कई अन्य फिल्मों के भी बेहतरीन गानों को अपनी आवाज दी।

Vice Presidential Election: उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने दाखिल किया नामांकन, पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेता रहे मौजूद

Tags

best of bhupinder singhbhupinder singhbhupinder singh deathbhupinder singh death newsbhupinder singh familybhupinder singh ghazalbhupinder singh hoodabhupinder singh newsbhupinder singh passed awaybhupinder singh passes away
विज्ञापन