झुनझुनवाला के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक, कहा- वह जोश से भरपूर थे

 

नई दिल्ली। शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया है। खबरों के मुताबिक उन्होंने रविवार सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। बता दें कि, झुनझुनवाला कुछ सप्ताह पहले ही अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे। उन्होंने अपनी अंतिम सांस 62 साल की उम्र ली। जानकारी के मुतबिक, आज यानी 14 अगस्त को सुबह 6:45 मिनट पर उनका निधन हो गया। इसी बीच पीएम मोदी ने भी राकेश झुनझुनवाला के निधन पर शोक जताया है।

पीएम मोदी ने जताया शोक

बता दें कि अरबपति निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है।उन्होंने कहा, वह अद्भुत व्यक्ति थे। जीवन से भरपूर, हाजिर जवाबी और व्यावहारिक थे। पीएम मोदी ने आगे कहा कि झुनझुनवाला अपने पीछे आर्थिक दुनिया में अमिट योगदान छोड़कर गए हैं। वह भारत की प्रगति को लेकर बहुत जुनूनी थे। ओम शांति।”

हाल ही में एविएशन सेक्टर में ली थी एंट्री

कई तरह के व्यापारों में निवेश करने वाले राकेश झुनझुनवाला ने हाल ही में अकाशा एयरलाइंस पर भी निवेश किया था। इसमें निवेश में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी झुनझुनवाला के ही पास थी। यह निवेश ऐसे समय में किया गया था, जब ज्यादातर विमानन कंपनियां घाटे में चल रहीं हैं। अकाशा एयरलांइस ने अपनी उड़ानों के लिए अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी 72 बोइंस 737 मैक्स विमानों की खरीद की थी।

नहीं रहा बाजार का जादूगर

शेयर मार्केट के दिग्गज राकेश झुनझुनवाला का हैदराबाद के तेलंगाना में जन्म हुआ था. बाद में वो अपने पिता के साथ मुंबई शिफ्ट हो गए थे. झुनझुनवाला पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट थे, लेकिन बाद में शेयर बाजार के वॉरेन बफे के नाम से उन्हें पहचान मिली. बता दें कि राकेश झुनझुनवाला को बाजार का जादूगर भी कहा जाता था. जिस तरह वो मार्केट में इनवेस्ट करते थे, उसके लिए उन्हें तमाम दिग्गज फॉलो करते थे. कहा जाता था कि जिस शेयर पर झुनझुनवाला पैसा लगाते थे, वो सबसे ज्यादा मुनाफे वाला होता था.

सेटेनिक वर्सेस: सलमान रुश्दी ने ऐसा क्या लिखा कि उन्हें जान से मारने को आतुर हो गए कट्टरपंथी

Tags

akasha airbig bullbulletinPM modipm modi mourns death of rakesh jhunjhunwalaRakesh Jhunjhunwalarakesh jhunjhunwala deathrakesh jhunjhunwala diedrakesh jhunjhunwala interviewRakesh Jhunjhunwala passes awaytv teaserviral kidaझुनझुनवाला के निधनझुनझुनवाला के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोकपीएम मोदी ने जताया शोकवह जोश से भरपूर थे
विज्ञापन