मुंबई: साउथ के मशहूर एक्टर सरथ कुमार का कल सोमवार को निधन हो गया है. सरथ बाबू काफी वक्त से बीमार थे और हैदराबाद के हॉस्पिटल में उनका इलाज भी चल रहा था. कल सोमावर (22 मई) की सुबह एक्टर की तबीयत काफी ज्यादा बिगड़ गई थी उनके अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. वहीं दोपहर के बाद सरथ बाबू ने आखरी सांस ली. वहीं अभिनेता के निधन पर पूरी इंडस्ट्री और फैंस ने भी दुख व्यक्त किया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट के जरिए सरथ बाबू के निधन पर शोक जताया है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने दिग्गज एक्टर सरथ बाबू के निधन पर दुख जाहिर किया है और साथ ही अभिनेता के परिवार के प्रति भी संवेदना व्यक्त की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के जरिए लिखा- श्री सरथ बाबू जी वर्सेटाइल और क्रिएटिव थे. आगे लिखा कि उन्हें अपने लंबे फिल्मी करियर के दौरान अनेक भाषाओं में कई लोकप्रिय कार्यों के लिए बेहद याद किया जाएगा। सरथ बाबू के निधन से काफी दुख हुआ. उनके परिजनों और चाहने वालों के प्रति संवेदना, ओम शांति.
जानकारी के मुताबिक दिग्गज कलाकार सरथ बाबू ने तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ के साथ हिंदी भाषा की फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में 200 से अधिक फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का मनोरंजन किया था. इतना ही नहीं सरथ बाबू सुपरस्टार रजनीकांत के करीबी दोस्त थे. बता दें दोनों ने ‘अन्नामलाई’ और ‘मुथु’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया था.
यह भी पढ़ें:
2000 के नोट बंद होने पर भूपेश बघेल ने कहा – ये फैसला थूक कर चाटने जैसा
नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के आसपास पेड़-पौधों का सही स्थान पर होना…
इंस्टाग्राम पर सिर्फ रील्स स्क्रॉल करने से समय जरूर बीतता है, लेकिन कमाई नहीं होती।…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बुर्का पहने कुछ मुस्लिम युवतियों को…
स्वस्थ रहना हर व्यक्ति की प्राथमिकता होनी चाहिए। आज के समय में तनाव, खराब जीवनशैली…
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर संसद पहुंचीं। उनकी एक तस्वीर सामने…
उनके लाइव कॉन्सर्ट के लिए टिकट लेने के लिए फैंस के बीच एक अलग ही…