मुंबई: साउथ के मशहूर एक्टर सरथ कुमार का कल सोमवार को निधन हो गया है. सरथ बाबू काफी वक्त से बीमार थे और हैदराबाद के हॉस्पिटल में उनका इलाज भी चल रहा था. कल सोमावर (22 मई) की सुबह एक्टर की तबीयत काफी ज्यादा बिगड़ गई थी उनके अंगों ने काम करना बंद कर दिया […]
मुंबई: साउथ के मशहूर एक्टर सरथ कुमार का कल सोमवार को निधन हो गया है. सरथ बाबू काफी वक्त से बीमार थे और हैदराबाद के हॉस्पिटल में उनका इलाज भी चल रहा था. कल सोमावर (22 मई) की सुबह एक्टर की तबीयत काफी ज्यादा बिगड़ गई थी उनके अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. वहीं दोपहर के बाद सरथ बाबू ने आखरी सांस ली. वहीं अभिनेता के निधन पर पूरी इंडस्ट्री और फैंस ने भी दुख व्यक्त किया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट के जरिए सरथ बाबू के निधन पर शोक जताया है.
Shri Sarath Babu Ji was versatile and creative. He will be remembered for several popular works in several languages during his long film career. Pained by his passing away. Condolences to his family and admirers. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 22, 2023
पीएम नरेंद्र मोदी ने दिग्गज एक्टर सरथ बाबू के निधन पर दुख जाहिर किया है और साथ ही अभिनेता के परिवार के प्रति भी संवेदना व्यक्त की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के जरिए लिखा- श्री सरथ बाबू जी वर्सेटाइल और क्रिएटिव थे. आगे लिखा कि उन्हें अपने लंबे फिल्मी करियर के दौरान अनेक भाषाओं में कई लोकप्रिय कार्यों के लिए बेहद याद किया जाएगा। सरथ बाबू के निधन से काफी दुख हुआ. उनके परिजनों और चाहने वालों के प्रति संवेदना, ओम शांति.
जानकारी के मुताबिक दिग्गज कलाकार सरथ बाबू ने तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ के साथ हिंदी भाषा की फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में 200 से अधिक फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का मनोरंजन किया था. इतना ही नहीं सरथ बाबू सुपरस्टार रजनीकांत के करीबी दोस्त थे. बता दें दोनों ने ‘अन्नामलाई’ और ‘मुथु’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया था.
यह भी पढ़ें:
2000 के नोट बंद होने पर भूपेश बघेल ने कहा – ये फैसला थूक कर चाटने जैसा