नई दिल्ली. ओडिशा में शुक्रवार को 6.51 बजे कोरोमंडल एक्सप्रेस एक बड़े हादसे का शिकार हो गई है. इस भीषण दुर्घटना में 179 लोग जख्मी हो गए हैं, वहीं 30 यात्रियों की मौत हो चुकी है. पीएम मोदी ने इस भीषण हादसे पर दुख व्यक्त किया है और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से हालात का […]
नई दिल्ली. ओडिशा में शुक्रवार को 6.51 बजे कोरोमंडल एक्सप्रेस एक बड़े हादसे का शिकार हो गई है. इस भीषण दुर्घटना में 179 लोग जख्मी हो गए हैं, वहीं 30 यात्रियों की मौत हो चुकी है. पीएम मोदी ने इस भीषण हादसे पर दुख व्यक्त किया है और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से हालात का जायजा भी लिया है.
पीएम मोदी ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर लिखा कि, ‘ओडिशा में ट्रेन हादसे से व्यथित हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायल जल्द स्वस्थ हों। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया। दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है।’
सूचना प्रकाशन रेलवे बोर्ड की तरफ से कोरोमंडल एक्सप्रेस रेल दुर्घटना पर जरूरी जानकारी साझा की गई है. कार्यकारी निदेशक अमिताभ शर्मा ने बताया है कि, रेलवे द्वारा लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है. हादसे वाली जगह पर एंबुलेंस पहुंच चुकी है. पीड़ितों के लिए एक सहायता नंबर भी जारी किया गया है. रेलवे की टीम घायलों को बचाकर उनको अस्पताल पहुंचाने के कार्य में जुटी हुई है.