नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजा पट्टी में अस्पताल में हुए हमले पर दुख व्यक्त किया है. पीएम ने हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है. इसके साथ ही कहा है कि इस हमले के लिए पीछे कौन है? इसकी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए. बता दें कि मंगलवार को गाजा पट्टी के एक अस्पताल पर हुए हमले में 500 लोगों की मौत हो गई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजा पट्टी पर हुए हमले पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है. इस ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा है, ‘गाजा के अल अहली अस्पताल में जानमाल की दुखद हानि से गहरा सदमा पहुंचा है. पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. चल रहे संघर्ष में नागरिकों का हताहत होना गंभीर और निरंतर चिंता का विषय है. इसमें शामिल लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.’
गाजा के एक अस्पताल में हुए हमले के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रतिक्रिया दी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बीते मंगलवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर इस हमले के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि अस्पताल के हमारे कई स्रोतों से जानकारी मिली है कि इस असफल रॉकेट प्रक्षेपण के लिए पूरी तरह से इस्लामिक जिहाद ही जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि यह बात पूरे विश्व को पता चलना चाहिए कि हमास के आतंकवादियों ने ही गाजा के अस्पताल पर अटैक किया है न कि इजराइल की सेना ने.
गाजा के अस्पताल पर हुए हमले के बाद इजराइली सरकार के प्रवक्ता ताल हेनरिक ने कहा कि इजराइल की सेना अस्पतालों पर हमला नहीं करती है. हमारी सेना सिर्फ हमास के आतंकियों के ठिकानों और उनके हथियार के भंडार पर ही हमले कर रही है. उन्होंने कहा कि इजराइल हमास के खिलाफ अपनी लड़ाई और तेज कर रहा है. इस बार का युद्ध पिछली बार की तुलना में एकदम अलग है. इस बार हमारा लक्ष्य हमास को हराना नहीं बल्कि हमास को पूरी तरह तबाह करना है. ताकि इसके बाद कभी कोई और मानवता के खिलाफ हमला न कर सके.
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…