नई दिल्ली: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमर कस ली है. पीएम मोदी आज से 10 अगस्त तक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सांसदों से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वह 11 दिनों में कुल 430 से ज्यादा सांसदों से बातचीत करेंगे और उनका फीडबैक लेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी आज उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के 83 सांसदों से मुलाकात करेंगे. पीएम इन सांसदों से दो चरणों में मिलेंगे. पहले चरण में वह शाम 6:30 बजे और दूसरे चरण में 7:30 बजे मुलाकात करेंगे.
एनडीए सांसदों से पहली बैठक में पीएम मोदी के साथी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शामिल होंगे. इसके बाद दूसरी बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे. इस दौरान 83 एनडीए सांसदों की मेजबानी के लिए कुल 21 केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे.
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी अगले साल होने वाले आम चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. लगातार तीसरी बार केंद्र की सत्ता में पूर्ण बहुमत के साथ वापसी करने के लिए बीजेपी ने 50 फीसदी वोट शेयर हासिल करने का लक्ष्य बनाया है. 18 जुलाई को हुई नेशनल डेमोक्रेटिक अलाएंस की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस लक्ष्य की बात कही थी. बता दें कि एनडीए के 25 साल पूरे होने के अवसर पर हुई इस बैठक में 39 घटक दलों ने हिस्सा लिया था.
NDA बैठक: पीएम मोदी बोले- हमने हमेशा भारत को ऊपर रखा, गैर-एनडीए नेताओं को दिया पद्म पुरस्कार
कामधेनु गाय, जिसे इच्छापूर्ति गाय के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय संस्कृति और…
मेटा के ओनरशिप वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगले साल की शुरुआत से पहले…
बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर चल रहे विवाद के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने…
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में रंगों का विशेष महत्व बताया गया है। लाल रंग न…
प्रभास स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म सलार: पार्ट 1 – सीजफायर की सक्सेस के बाद, इसके सीक्वल…
सीरिया में गृहयुद्ध के दौरान अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़ना पड़ा था…