नई दिल्ली: इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग-अलग देशों के दौरे पर हैं जहां रविवार को पीएम मोदी मिस्र दौरे पर अल हकीम मस्जिद पहुंचे। इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार मस्जिदों के दौरे पर जा चुके हैं. बता दें, मिस्र में पीएम मोदी के दौरे का दूसरा दिन है जहां वह अल-हकीम […]
नई दिल्ली: इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग-अलग देशों के दौरे पर हैं जहां रविवार को पीएम मोदी मिस्र दौरे पर अल हकीम मस्जिद पहुंचे। इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार मस्जिदों के दौरे पर जा चुके हैं. बता दें, मिस्र में पीएम मोदी के दौरे का दूसरा दिन है जहां वह अल-हकीम मस्जिद पहुंचे. ये मस्जिद मिस्र की राजधानी काहिरा में स्थित है जो अपनी धार्मिक मान्यता रखती है. आइए जानते हैं पीएम मोदी ने अब तक कितनी बार मस्जिद का दौरा किया है.
ये पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी किसी मस्जिद के दौरे पर गए हैं. साल 2018 के जून महीने में भी उन्होंने सिंगापुर स्थित आइकॉनिक मस्जिद चूलिया को विजिट किया था. इससे पहले वह इंडोनेशिया की ग्रैंड इस्तिकलाल मस्जिद के दौरे पर भी गए थे. यहां उन्होंने 30 मई, 2018 को विजिट किया था जिस समय वह दक्षिण पूर्व एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद पहुंचे थे.
इसके अलावा पीएम मोदी ने 12 फरवरी, 2018 को मस्कट की सुल्तान कबूस ग्रैंड मस्जिद का भी दौरा किया था. इसके पिछले साल ही यानी 2017 के सितंबर महीने में सिदी सैय्यद की मस्जिद अहमदाबाद में पीएम मोदी और जापान के तत्कालीन पीएम शिंजो आबे के साथ गए थे. वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 अगस्त, 2015 को यूएई की शेख जायद ग्रैंड मस्जिद का भी दौरा किया था. उन्होंने साल 2018 के सितंबर महीने में सैफी मस्जिद को विजिट किया था.
वहीं रविवार को अपने मिस्र दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हेलियोपोलिस युद्ध स्मारक पहुंचे हैं. मिस्र की राजधानी काहिरा स्थित हेलियोपोलिस वॉर मेमोरियल मिस्र के साथ-साथ भारत के लिए भी काफी ख़ास है. यहां प्रथम विश्व युद्ध के दौरान करीब चार हजार सैनिक शहीद हो गए थे जिनकी वीरगाथाएं आज भी इस वॉर मेमोरियल पर दर्ज हैं। इन सैनिकों को पीएम मोदी ने भी नमन किया और इन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा पीएम मोदी ने हाकिम मस्जिद का दौरा भी किया. उनके समकक्ष मुस्तफा मैडबौली ने उनका स्वागत किया.