नई दिल्ली: हर साल की तरह इस साल भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी का लुक चर्चा में है। अपने रंग-बिरंगे और चमकदार पगड़ी पहनने के ट्रेडिशन को जारी रखते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 76वें स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे प्रिंट वाले सफेद साफे में दिखे। उन्होंने ट्रेडिशनल सफेद कुर्ता, चूड़ीदार पायजामे के […]
नई दिल्ली: हर साल की तरह इस साल भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी का लुक चर्चा में है। अपने रंग-बिरंगे और चमकदार पगड़ी पहनने के ट्रेडिशन को जारी रखते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 76वें स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे प्रिंट वाले सफेद साफे में दिखे। उन्होंने ट्रेडिशनल सफेद कुर्ता, चूड़ीदार पायजामे के ऊपर नीले रंग का जैकेट और ब्लैक कलर का जूते पहने थे। प्रधानमंत्री ने लाल किले से राष्ट्रीय झंडा फहराया और लगातार नौवीं बार देश को संबोधित भी किया।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने सबसे पहले राजघाट में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की और फिर लाल किला पहुंचे थे। गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करने के बाद पीएम मोदी ने ध्वजारोहण किया।
साल 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साफा भगवा क्रीम कलर का था। इसके साथ उन्होंने आधी बाजू का कुर्ता पहना था। वर्ष 2019 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल, पीले व हरे रंगों से बनी लहरिया पैटर्न वाली पगड़ी पहनी थी। साल 2018 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल व केसरिया रंग का साफा पहना था।
वर्ष 2019 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल, पीले व हरे रंगों से बनी लहरिया पैटर्न वाली पगड़ी में नजर आए थे।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2018 में लाल व केसरिया रंग के साफा में नजर आए।
पीएम नरेंद्र मोदी ने 2017 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल और पीले रंग का साफा पहना था।
स्वतंत्रता दिवस पर पीएम ने साल 2016 में लाल व गुलाबी रंग का खूबसूरत साफा पहना था।
पीएम मोदी ने साल 2015 में केसरिया रंग का साफा बांधा था जिसमें लाल और हरे रंगे की पट्टियां थीं।
पहली बार पीएम बनने पर ऐतिहासिक लाल किले से जब उन्होंने राष्ट्र को संबोधित किया था, तो गहरे लाल और हरे रंग का जोधपुरी बंधेज साफा में नजर आए।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना