नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छठवें रोजगार मेले के तहत 70 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे. आज सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने 70,000 नव नियुक्त भर्तियों को ज्वाइनिंग लेटर दिए हैं. ये सभी नियुक्ति पत्र देश में 43 जगहों पर आयोजित रोजगार मेले के माध्यम से वितरित किए गए हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ये रोजगार मेले आज एनडीए-बीजेपी सरकार की नई पहचान बन गए हैं.
रोज़गार मेले में नए नियुक्त लोगों को संबोधित करते प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज सरकारी नौकरियों में कदम रखने वालों युवाओं के लिए यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण अवधि है, क्योंकि अब देश की आजादी का अमृत काल शुरू हो गया है. अब नए नियुक्त युवा अगले 25 वर्षों में भारत को एक विकसित देश बनाने का लक्ष्य लेकर चलेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि आज 70 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए हैं. ये रोजगार मेला अब एनडीए-बीजेपी सरकार की नई पहचान बन गया है.
पीएम मोदी ने रोजगार मेले में आगे कहा कि भारत में एक निर्णायक सरकार और राजनीतिक स्थिरता है. पिछली सरकारों के कार्यकाल में राजनीतिक भ्रष्टाचार, सरकारी योजनाओं में विसंगतियां और सार्वजनिक धन का दुरुपयोग पर्याय बन चुके थे. उन्होंने कहा कि पहले कुछ राजनीतिक दल नौकरियों के लिए ‘रेट-कार्ड’ तैयार करते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं होता है. आज देश में एक ओर वंशवादी पार्टियां हैं. वहीं दूसरी ओर भारत के युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में काम कर रही हमारी एनडीए-बीजेपी सरकार है. हम युवाओं के सपनों और आकांक्षाओं के लिए काम कर रहे हैं.
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…