Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बजट से पहले PM मोदी ने किया महासचिवों के साथ डिनर, सांसदों को दिए केंद्र की नीतियां लोगों तक पहुंचाने के निर्देश

बजट से पहले PM मोदी ने किया महासचिवों के साथ डिनर, सांसदों को दिए केंद्र की नीतियां लोगों तक पहुंचाने के निर्देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र की सत्ता संभालने के बाद से ही सांसदों से आम जनता के बीच पकड़ बनाए रखने के निर्देश देते रहे हैं. डिनर पर चर्चा के दौरान उन्होंने सांसदों को निर्देश दिए कि नमो एप के जरिए केंद्र सरकार की नीतियों को आम जनता के बीच पहुंचाया जाए. बजट से पहले यह रात्रि भोज कार्यक्रम काफी अहम माना जा रहा है.

Advertisement
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम
  • January 11, 2018 10:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बजट से पहले बीजेपी महासचिवों और राज्य प्रभारियों के साथ डिनर पर खास मुलाकात कर रहे हैं. गुरुवार रात को आयोजित डिनर कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों से कहा कि वे नमो एप का इस्तेमाल करें. साथ ही प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों से केंद्र सरकार की नीतियां जनता तक पहुंचाने के लिए कहा. डिनर कार्यक्रम में पार्टी के महामंत्रियों को नमो एप से जोड़ा गया वहीं नमो एप के जरिए केंद्र की नीतियों को लोगों तक पहुंचाने का कार्यभार सौंपा गया. इस मुलाकात में आगामी आम बजट के अलावा, विधानसभा चुनावों और 2019 के आम चुनावों पर भी चर्चा होने की उम्मीद है.

बैठक में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कई केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहे. बजट और चुनावों से पहले प्रधानमंत्री की यह मुलाकात बैठक काफी अहम मानी जा रही है. हालांकि यह बैठक पहली बार नहीं हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 में केंद्र सरकार में आने के बाद से ही हर साल महासचिवों और राज्य प्रभारियों के साथ बैठक करते रहे हैं. इस बार की बैठक आम बजट और कई राज्यों में चुनावों से ठीक पहले हुई है. इसके अलावा अगले साल आम चुनाव भी होने हैं, इसलिए इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है.

बैठक में पूर्वोत्तर के त्रिपुरा, मेघालय और मिजोरम में होने वाले चुनावों पर भी चर्चा की जाएगी. इसके अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ औऱ राजस्थान चुनावों के बारे में भी सुझाव प्रधानमंत्री द्वारा राज्य प्रभारियों से मांगे जा सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में आने के बाद से ही सांसदों से आम जनता के बीच जाने की बात कह चुके हैं. पार्टी सदस्यों और सांसदों के साथ मुलाकात के जरिए सामंजस्य बनाने के कारण ही पीएम मोदी 2014 से लगातार राज्यों में भी बीजेपी का विजय रथ आगे बढ़ा रहे हैं. फिलहाल 19 राज्यों में बीजेपी या उसके सहयोग से सरकार बनी है. 

पीएम मोदी का काफिला देख रुकना पड़ा तो कार से उतरकर पैदल ही दफ्तर चल पड़े नितिन गडकरी

 

Tags

Advertisement