पीएम मोदी ने कर डाला ऐसा काम, चाहने वालों का हुआ दिल बाग-बाग, नापसंद करने वाले हुए उदास!

नई दिल्ली: पीएम मोदी को इस समय कौन नहीं जानता हैं. पीएम मोदी इस समय सबसे ज्यादा सर्च करने वालें लोगों में से एक हैं. पीएम मोदी ने कई तरह के योजनाएं भी निकाली हैं. उन्हीं में से एक योजना पीएम पीएम जन धन योजना को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया गया है. यह योजना वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई थी ताकि देश के हर नागरिक को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ा जा सके.

 

लाभ मिला है

 

बता दें कि पीएम जन धन योजना की शुरुआत 28 अगस्त 2014 को की गई थी. इस योजना के तहत लोगों को जीरो बैलेंस पर बैंक खाता खोलने की सुविधा दी गई, जिससे देश के गरीब और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोग भी बैंकिंग सेवाओं का लाभ मिला. इस योजना के तहत खोले गए खातों में सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत दी जाने वाली सब्सिडी, पेंशन, और अन्य वित्तीय लाभ सीधे लाभार्थियों के खातों में जमा किए जाते हैं, जिससे बिचौलियों की भूमिका समाप्त हो जाती है.

 

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana #PMJDY National Mission for Financial Inclusion completes 10 years of successful implementation today.

Read more in English ➡️ https://t.co/L3ERYZns3B

Read more in Hindi ➡️ https://t.co/joVQuT5rrN#10YearsOfJanDhan#FinancialInclusion pic.twitter.com/Rcf57MkH9s

— Ministry of Finance (@FinMinIndia) August 28, 2024

 

जीवन बदल गया

 

वहीं इस योजना के तहत वित्तीय समावेशन के इस महत्त्वपूर्ण कदम ने न केवल बैंकिंग इलाके में क्रांति लाई है, बल्कि करोड़ों लोगों के जीवन को भी बदल दिया है. गिनीज बुक में दर्ज होने वाली यह उपलब्धि देश की प्रगति और सरकार की जनहितैषी योजनाओं का प्रमाण है.

 

ये भी पढ़ें: गोली मार दो… 35 गांवों में मचा रखा है आतंक, ड्रोन से की जा रही है पकड़ने की कोशिश

 

Tags

Guinness BookGuinness Book Of World RecordinkhabarPM Jan Dhan YojnaPM modiPradhan Mantri Jan Dhan Yojana
विज्ञापन