Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर को दी करोड़ो की सौगात, कहा J&K की जड़ों तक पहुंचा लोकतंत्र

पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर को दी करोड़ो की सौगात, कहा J&K की जड़ों तक पहुंचा लोकतंत्र

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को पंचायत दिवस के अवसर पर जम्मू कश्मीर के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने साम्बा जिले की पल्ली पंचायत से देशभर के ग्राम पंचायतों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज जम्मू कश्मीर में तेजी से विकास हो रहा है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर को 20 […]

Advertisement
PM Modi
  • April 25, 2022 9:07 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को पंचायत दिवस के अवसर पर जम्मू कश्मीर के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने साम्बा जिले की पल्ली पंचायत से देशभर के ग्राम पंचायतों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज जम्मू कश्मीर में तेजी से विकास हो रहा है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर को 20 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात दी। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी अनुच्छेद 370 हटने के 3 साल बाद जम्मू-कश्मीर के दौरे पर थे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में लोकतंत्र जम्मू कश्मीर की जड़ों तक पहुंच गया है।

इन योजनाओं की दी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली अमृतसर कटरा एक्सप्रेस वे की आधारशिला रखी। सांबा में 108 जन औषधि केन्द्रो के साथ पल्ली गांव में 500 किलो वाट सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत सरोवर मिशन की भी शुरुआत की और राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार की राशि कोसांबा में विजेता पंचायतों के बैंक खातों में स्थानांतरित किया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को शिक्षा और स्वास्थ्य मिले। इसके साथ ही पीएम मोदी ने किश्तवाड़ जिले में चिनाब नदी पर 850 मेगावाट की रतले जल विद्युत परियोजना और 540 मेगावाट की क्वार जल विद्युत परियोजना की आधारशिला रखी। पीएम मोदी ने 3100 करोड़ से अधिक की लागत से बनी बनी हाल कांजीकोड रोड टनल का उद्घाटन किया। यह 8 पॉइंट 45 किलोमीटर लंबी सुरंग बनिहाल और काजीगुंड के बीच सड़क की दूरी को 16 किलोमीटर तक कम करेगी।

हमारी प्राथमिकता दूरियां मिटाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर की घाटी से कहा नौजवान मेरे शब्दों का भरोसा करें। आपके पूर्वजों को जिन मुसीबतों में जिंदगी जी नहीं पड़ी वह जिंदगी आपको नहीं जीने दूंगा। उन्होंने कहा कि 8 साल में हमारी सरकार ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के मंत्र को पूरा करने के लिए लगातार काम किया है। अब पंचायतों को सीधा 22 हजार करोड़ का बजट मिलेगा। पल्ली गांव ऊर्जा स्वराज का उदाहरण बना है पीएम ने कहा कि हमारी प्राथमिकता दूरियां मिटाना है।

17 करोड़ का निवेश मात्र 7 दशकों में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी के साथ दशक में जम्मू कश्मीर में 17000 करोड़ का ही निजी निवेश हो पाया था। लेकिन पिछले 2 सालों में ही आंकड़ा 38000 करोड़ पर पहुंच गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर विकास की नई गाथा लिख रहा है। जम्मू-कश्मीर के नौजवानों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि पहले दिल्ली से सरकारी फाइल चलती थी तो यहां पहुंचते हुए 2 से 3 हफ्ते लग जाते थे।

पीएम मोदी ने बताया आय बढ़ाने के उपाय

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गुजरात में जब पानी की व्यवस्था महिलाओं को सौंपी तो हमने बेहतर परिणाम देखें। उन्होंने कहा कि गांव में हर स्तर पर बहन बेटियों की भागीदारी बढ़ानी होगी। पीएम मोदी ने कहा कि पंचायतों के संसाधनों के प्रयोग प्रयास किए जाएं ताकि बेहतर परिणाम मिले और उन्होंने कहा कि इससे धन की संभावनाएं बढ़ेंगी? बायो सीएनजी बायो खाद भी लगा सकते हैं. इससे गांव की आय बढ़ेगी इसके लिए कचरे का बेहतर मैनेजमेंट भी जरूरी है साथ ही कहा कि घर से गीला और सूखा कचरा अलग करें।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement