Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Vande Bharat : PM Modi ने Vande Bharat ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर देश को किया समर्पित

Vande Bharat : PM Modi ने Vande Bharat ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर देश को किया समर्पित

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) ने आज सिकंदराबाद को विशाखापत्तनम से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर देश को समर्पित किया। इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अलावा केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी और तेलंगाना के राज्यपाल टी सौंदर्यराजन […]

Advertisement
vande bharat
  • January 15, 2023 11:24 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) ने आज सिकंदराबाद को विशाखापत्तनम से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर देश को समर्पित किया।

इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अलावा केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी और तेलंगाना के राज्यपाल टी सौंदर्यराजन सिकंदराबाद स्टेशन पर मौजूद रहे।

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को जोड़ेगी ट्रेन

तेलुगू भाषाई राज्यों को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को जोड़ते हुए 700 किलोमीटर की दूरी को कवर करेगी। यह ट्रेन आंध्र प्रदेश में विशाखापट्टनम, राजमुंदरी और विजयवाड़ा होते हुए तेलंगाना के खम्मम, वारंगल और सिकंदराबाद स्टेशनों पर रुकेगी।

16 जनवरी से शुरूआत

सिकंदराबाद और विशाखापट्टनम के बीच की दूरी को तय करते हुए ये 14 एसी कोच वाली ट्रेन 1128 यात्रियों के साथ 8 घंटे में अपने सफर को पूरा करेगी। बता दे, भारतीय रेलवे की ओर से शुरु की गई ये 8वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी।

इन स्टेशनों में ठहराव

रेलवे के अनुसार, “वंदे भारत ट्रेन की बुकिंग शनिवार से शुरू हो चुकी है। विशाखापत्तनम – सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat) सुबह 5 बजकर 45 मिनट पर विशाखापत्तनम से चलकर दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर सिकंदराबाद पहुंचेगी, इसके बाद दोपहर 3 बजे सिकंदराबाद से चलकर रात 11 बजकर 30 मिनट पर विशाखापत्तनम वापिस आएगी।

इस दौरान ये आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम, राजमुंदरी और विजयवाड़ा स्टेशनों पर और तेलंगाना में खम्म, वारंगल और सिकंदराबाद स्टेशनों पर इसका ठहराव होगा।

रेल मंत्री का पीएम मोदी को धन्यवाद

बताते चले, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पीएम मोदी (PM Modi) का धन्यवाद करते हुए बताया कि, पीएम मोदी पोंगल के शुभ अवसर पर सिकंदराबाद को विशाखापत्तनम से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत करेंगे। मैं इस विश्व स्तरीय ट्रेन को उपलब्ध करने के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद करता हूं, जो इन दो तेलुगु भाषी राज्यों को जोड़ेगा।

Advertisement