September 8, 2024
  • होम
  • PM Modi: पीएम मोदी के तेजस से उड़ान भरने पर कांग्रेस का तंज, चुनावी फोटो खिंचवाने के उस्ताद

PM Modi: पीएम मोदी के तेजस से उड़ान भरने पर कांग्रेस का तंज, चुनावी फोटो खिंचवाने के उस्ताद

  • WRITTEN BY: Sachin Kumar
  • LAST UPDATED : November 25, 2023, 9:07 pm IST

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शनिवार को तेजस विमान से उड़ान भरने के बाद कांग्रेस ने उन पर तंज कसा है। कांग्रेस ने भारत की स्वदेशी क्षमताओं की सराहना करते हुए कहा कि ‘चुनावी फोटो खिंचवाने के उस्ताद’ को 2014 से पहले के प्रयासों को स्वीकार करना चाहिए था। पीएम मोदी ने अपने बेंगलुरू दौरे के दौरान कहा कि इस अनुभव ने देश की स्वदेशी क्षमताओं पर उनके भरोसे को मजबूत किया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि फोटो खिंचवाने के उस्ताद का कुछ नहीं जाता।

तेजस पर जयराम रमेश बोले

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि तेजस को एयरोनॉटिकल डेवलेपमेंट एजेंसी द्वारा डिजाइन किया गया है। इसे 1984 में स्थापित किया गया। इस कंपनी ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, नेशनल एयरोस्पेश, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के साथ मिलकर काम किया है। हल्के लड़ाकू विमान के डिजाइन को छह साल बाद अंतिम रुप दिया गया है। आखिरकार 2011 में परिचालन के लिए मंजूरी दी गई। इस सफर में कई मील के पत्थर भी है।

उड़ान भरने के बाद पीएम मोदी ने दिया था बयान

तेजस से उड़ान भरने के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा था कि सफलता पूर्वक उड़ान पूरी की। आगे उन्होंने कहा कि इस अनुभव ने स्वदेशी क्षमताओं में मेरे भरोसे को और मजबूत किया है और मुझे गर्व का क्षण दिया है. हमारी राष्ट्रीय क्षमता पर गर्व और आशावाद की एक नई भावना को साथ छोड़ा है।

पीएम मोदी बोले गर्व से भर गया

पीएम मोदी ने कहा आज तेजस में उड़ान भरते हुए मैं बेहद गर्व के साथ कह सकता हूं कि अपनी मेहनत और संकल्प की वजह से हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं। भारतीय वायुसेना, डीआरडीओ और एचएएल के साथ-साथ सभी भारतीयों को शुभकामनाएं।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन