पीएम मोदी ने मनु भाकर को ओलंपिक मेडल जीतने पर दी बधाई, कही ये बात

नई दिल्ली: पेरिस ओलिंपिक्स में भारत को पहला मेडल मिल गया है. शूटर मनु भाकर ने इतिहास रचते हुए विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. इस बीच पीएम मोदी ने मुन भाकर बधाई दी है. उन्होंने इसे अविश्वसनीय उपलब्धि बताया है. पीएम मोदी ने किया ये पोस्ट प्रधानमंत्री […]

Advertisement
पीएम मोदी ने मनु भाकर को ओलंपिक मेडल जीतने पर दी बधाई, कही ये बात

Vaibhav Mishra

  • July 28, 2024 7:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: पेरिस ओलिंपिक्स में भारत को पहला मेडल मिल गया है. शूटर मनु भाकर ने इतिहास रचते हुए विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. इस बीच पीएम मोदी ने मुन भाकर बधाई दी है. उन्होंने इसे अविश्वसनीय उपलब्धि बताया है.

पीएम मोदी ने किया ये पोस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मनु भाकर के पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर उन्हें बधाई दी है. पीएम मोदी ने लिखा है, एक ऐतिहासिक पदक! बहुत अच्छा, मनु भाकर. पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का पहला पदक जीतने के लिए! कांस्य पदक के लिए बधाई. यह सफलता इसलिए और भी खास है क्योंकि वह भारत के लिए शूटिंग में पदक जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं. एक अविश्वसनीय उपलब्धि!

12 साल बाद दिलाया पदक

बता दें कि मनु भाकर ने भारत को ओलिंपिक में 12 साल के बाद शूटिंग का मेडल दिलाया है. इसके साथ ही मनु शूटिंग में ओलिंपिक मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला शूटर बन गई हैं. उन्होंने फाइनल इवेंट में 221.7 पॉइंट्स के साथ कांस्य जीता है.

यह भी पढ़ें-

गीता में कृष्ण की कहीं बातें दिमाग में थीं… ओलंपिक मेडल जीतने के बाद बोलीं मनु भाकर

Advertisement