PM मोदी ने 45वें फिडे शतरंज ओलंपियाड में भारत की जीत पर दी बधाई, बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान से हुई तबाही

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, भारत के लिए ऐतिहासिक जीत, क्योंकि हमारी शतरंज टीम ने 45वां फिडे शतरंज ओलंपियाड जीत लिया है. भारत ने रविवार को इतिहास रचा जब उसकी पुरुष और महिला टीमों ने बुडापेस्ट में 45वें शतरंज ओलंपियाड के अंतिम दौर में अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर प्रतियोगिता में पहली बार स्वर्ण पदक जीते. ग्रैंडमास्टर डी गुकेश, अर्जुन एरिगेसी और आर प्रगनानंद ने 11वें दौर में स्लोवेनिया के खिलाफ अपने-अपने मैच जीते.

1. पीएम मोदी ने 45वें फिडे शतरंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, भारत के लिए ऐतिहासिक जीत, क्योंकि हमारी शतरंज टीम ने 45वां फिडे शतरंज ओलंपियाड जीत लिया है. भारत ने शतरंज ओलंपियाड में ओपन और महिला दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक जीते हैं. हमारी शानदार मेंस-विमेंस चेस टीमों को बधाई. यह उल्लेखनीय उपलब्धि भारत की खेल यात्रा में एक नया अध्याय जोड़ती है.

2. बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान

मानसून विदा होने को है, लेकिन इस बार 16 दिन तक ज्यादा बारिश हो रही है.  हालांकि आज मानसून बंगाल की खाड़ी से राजस्थान होते हुए आगे बढ़ेगा, लेकिन उससे पहले बंगाल की खाड़ी में बन रहे नए साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण भयंकर चक्रवाती तूफान आएगा और पूरे देश में भारी बारिश होने की संभावना है. IMD ने आज यानि 23 सितंबर को दिल्ली-NCR समेत देश के 16 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट दिया है.

3. बिहार के 12 जिलों में बाढ़ से त्राहिमाम

बिहार के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बेहद खराब है. हालांकि नदियों के जलस्तर में गिरावट देखी गयी है. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, गंगा किनारे के करीब 12 जिलों में बाढ़ की स्थिति है. बिहार की 361 ग्राम पंचायतें बाढ़ से प्रभावित हैं. बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए जिलों में राहत और बचाव कार्य जारी है. बचाव कार्य में 1400 नावों का उपयोग किया जा रहा है। सरकार 12 जिलों में आठ राहत शिविर चला रही है. सारण, समस्‍तीपुर, बेगुसराय, लखीसराय, बक्‍सर, भोजपुर, मुंगेर, खगड़िया, भागलपुर, वैशाली, पटना और कटिहार के सैकड़ों गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है.

4. कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के लिए लूटपाट क्यों हो रही है?

इन दिनों भारत में ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट को लेकर हर तरफ चर्चा है. कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट के लिए टिकट बुक करते समय बुकिंग ऐप ही क्रैश हो गया, जिसके बाद कॉन्सर्ट टिकट बुक करने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. ‘म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स’ नाम का यह कॉन्सर्ट 19-20 जनवरी 2025 को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित होने जा रहा है.

5. दुनिया का पहला सेमीकंडक्टर नोएडा के…

नोएडा में बन रहे जेवर एयरपोर्ट के पास जल्द ही इलेक्ट्रॉनिक आइटम का हब बनाने की पूरी तैयारी कर ली गई है. जल्द ही एयरपोर्ट के पास इलेक्ट्रॉनिक आइटम का हब बनकर तैयार हो जाएगा. इसमें देश-विदेश की कई कंपनियां निवेश करेंगी. हाल ही में पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे के दौरान अमेरिका ने यूपी के नोएडा में दुनिया का पहला सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन प्लांट बनाने पर सहमति जताई है.

Also read…

चेन्नई टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को चटाई धूल, दूसरी पारी में अश्विन ने झटके 6 विकेट

 

Tags

45th FIDE45th FIDE Chess Olympiadbay of bengaalcyclone caused devastationDelhi weatherinkhabarThe world's first semiconductortoday inkhabar hindi newsप्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी
विज्ञापन